बालोद-जिला मुख्यालय मे स्वच्छता अभियान चलाकर वार्डो को साफ-स्वच्छ रखने के लिए वार्डवासियों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वार्ड 11स्टेडियम मार्ग में स्थित श्री नरसिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से निकलने वाली गंदा पानी को गोंदली जलाशय लधु नहर नाली में डाल कर अवरुध्द कर दिया हैं । जिससे गंदा पानी से उठने लगी बदबू से रहवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं।
जिससे परेशान वार्डवासियों ने कलेक्टर व जल संसाधन विभाग को ज्ञापन सौप कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं।उक्त संबंध में निर्माण के समय वार्ड नं. 11 के पार्षद पद्मनी नन्नू साहू” द्वारा आपत्ति लगाई गई थी, जिस पर किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे शासन प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही हैं।
श्री नरसिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से निकलने वाली गंदा पानी नाली में अवरुद्ध होने से उठने लगी बदबू
वार्डवासियों ने बताया की वार्ड 11 में नरसिंग हास्पिटल विगत कुछ वर्षों से संचालित है, जिसके सामने गोंदली जलाशय लघु नहर नाली लगभग 30 फीट चौड़ा है, जिसमें नरसिंग हास्पिटल प्रबंधन के द्वारा पाईप लगाकर हास्पिटल से पानी निकासी किया जा रहा है। उक्त नरसिंग हास्पिटल द्वारा “जैव चिकित्सा अपशिष्ट” का उचित निकासी व्यवस्था नहीं किया गया है, उनके द्वारा उसी लगभग 30 फीट के नाली में छोटा पाईप डालकर निकासी किया जा रहा है। छोटा पाईप होने के कारण मलमूत्र, गंदा पानी व “जैव चिकित्सा अपशिष्ट” पाईप में जमा होने के कारण बहाव अवरुद्ध हो गया है। जिससे बदबू से वार्डवासी परेशान हो गए है। पानी का बहाव रुक जाने के कारण मोहल्लेवासियों के मकानों में बोर (नलकूप) में सिपेज आने से पीने का पानी में बदबू व दूषित होने से पीने योग्य नहीं रह गया है।
उक्त नाली में पानी के जमा होने के कारण मच्छर व बदबू के कारण मोहल्ले में कई प्रकार की बीमारी को जन्म दे रही हैं , जिससे मोहल्लेवासियों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। उक्त संबंध में निर्माण के समय वार्ड नं. 11 के पार्षद पद्मनी नन्नू साहू” द्वारा आपत्ति लगाई गई थी, जिस पर किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई।वार्डवासियों ने संपूर्ण परिस्थितियों की तत्काल व निष्पक्ष जांच कर उक्त नहर-नाली में पाईप डालने से पानी निकासी अवरुद्ध हो गया है उसे तत्काल हटाने की मांग शासन प्रशासन से किया हैं। ज्ञापन सौपने के दौरान रेशमी शर्मा,पदमा मूंदड़ा,गोपाल साहू,श्रीकांत पवार सहित बड़ी सँख्या में वार्डवासी शामिल रहे।