प्रदेश रूचि


*दंतैल हाथी का दहशत फिर से..आज सुबह बरही गांव के पास देखा गया…फिर एक बार दहशत में ग्रामीण*

बालोद-चंदा हाथियों के दल से द्वितीय दंतेल हाथी इन दिनों वन परिक्षेत्र कन्नेवाडा सहायक परिक्षेत्र बरही में है। बुधवार की सुबह 6 बजे दतेल हाथी बरही में देखा गया। जिसने मकान को किसी भी प्रकार का हानि नही पहुचाया हैं। दतेल हाथी से ग्रामीण डरे व सहमे है। वन विभाग के कक्ष क्रमांक P F 237 बरही में इसकी मौजूदगी है। जिसे देखते हुए अलर्ट ग्राम में बरही, कांडे, बरही पारा, नारगांव,मंगचुवा, नगझर, अंगद फॉर्म, करियाटोला, , दुग्गा बहरा,हितेकसा, रूपुटोला, पेटेचुवा, कोसमी, नाहंदा, कपरमेटा को रखा गया हैं।

वन विभाग की टीम लगातार कर रही गश्त

वन विभाग के रेंजर ने बताया कि दतेल हाथी बरही में देखा गया। ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। वन विभाग की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही है। हाथी द्वारा जान माल का हानि नही किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!