प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*प्रस्ताव रजिस्टर में 3 लाइन छोड़कर करवाता था हस्ताक्षर….बाद में पता चला सरपंच सचिव मिलकर कर चुके लंबा गबन…शिकायत के बाद जांच जारी…बालोद जिले के इस पंचायत का मामला*

बालोद-गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत तिलोदा के सरपंच प्रमोद उर्फ पवन चंद्राकर एवं ग्राम पंचायत के सचिव अमृत कुमार डहरे पर पंचायत के पंचों एवं ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाया हैं । बता दें कि सरपंच और सचिव मिलकर निराश्रित पेंशन शौचालय निर्माण गौण खनिज का लगभग 12लाख सलाना आय होता है मूलभूत 15वें वित्त,मूलभूत,सुविधा कर,टैक्स राशि का भारी-भरकम गबन का मामला सामने आया है मामले की शिकायत बालोद जिला जनदर्शन के बाद सरपंच सचिव कई दिनों से ग्राम पंचायत मैं नहीं पहुंचा।शिकायत के बाद पंच का बयान मे गुंडरदेही क्षेत्र के सबसे बड़े भ्रष्टाचार तिलोदा पंचायत हो सकता है शिकायतकर्ता वामन चंद्राकर पिता निजाम चंद्राकर ग्राम तिलोदा वर्तमान में ग्राम पंचायत का पंच सचिव अमृत कुमार डहरे तिलोदा एवं सरपंच के द्वारा पेंशन का पैसा 4 माह से आरंभ होने के बाद हितग्राहियों को भुगतान नहीं किया जाता था शिकायत जांच होने के एक दिन पहले भुगतान किया जो अनियमितता की श्रेणी में आता है।जिस पर ग्रामीणों ने तत्काल कार्यवाही की मांग कर रहे हैं इसी प्रकार शौचालय निर्माण की राशि 4 साल तक बैंक से आहरण कर अपने पास राशि को रखा था फर्जी बिल लगाकर शिकायत के बाद राशि की भुगतान कर रहे हैं।15 वे वित्त आयोग की राशि को फर्जी बिल लगाकर राशि का दुरुपयोग किया गया है मूलभूत की राशि को गली मरम्मत एवं हैंडपंप मरम्मत नाली सफाई का एक कार्य को बार-बार उसी बिल को दर्शा कर मूलभूत की राशि का दुरुपयोग किया गया है ग्राम पंचायत के बैठक में कार्यवाही रजिस्टर में पंचों को अंधेरे में रखते हुए बाद में काम किया जाएगा प्रस्ताव के बिल में 3 लाइन छोड़कर प्रस्ताव करता है जो जांच कि विषय है

ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के खाते में जमा पैसा पर राशि आहरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

शिकायत कर्ताओं में से पंच वामन कुमार ग्राम पंचायत तिलोदा पाऊवारा अशोक कुमार बसंत ,वासुदेव देशमुख ,मंथीर मिलन कुर्रे ,देवी प्रसाद ,राजकुमार चंद्राकर हरिदास पंच बागेश्वर ,देवी प्रसाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव पर लिखित आरोप लगाकर कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत किया था जिसका जांच रिपोर्ट ग्राम पंचायत तिलोदा में हुई उस पर काफी बवाल की स्थिति रहा ग्रामीणों ने बताया कि जनपद पंचायत में अंतिम बार बयान देने आए हैं इसके बाद सरपंच सचिव पर कार्यवाही नहीं हुई तो पूरा ग्रामवासी गुंडरदेही में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी

 
उक्त मामले में ग्राम पंचायत तिलोदा के सचिव अमृत कुमार डहरे से संपर्क करने पर उन्होंने कहा ग्रामीणों का आरोप निराधार है शिकायत हुई है जांच में कोई गलत नहीं पाया गया है

 

ग्राम पंचायत तिलोदा की सरपंच प्रमोद चंद्राकर का कहना है कि ग्रामीण आपसी रंजिश के चलते शिकायत किया गया है शिकायत में कुछ नहीं पाया गया सब सही-सही हैं

 

पूरे मामले में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वन कुमार पुषाम ने कहा ज़िला पंचायत से जांच टीम, जांच हेतु ग्राम पंचायत गई थी,जिसके जांच रिपोर्ट अनुसार कार्यवाहीं ज़िला पंचायत से होगा।।

 

 

जनहित मामले घटना दुर्घटना या भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरो को प्रकाशित करने साक्ष्य के साथ हमसे नीचे दिये नंबर पर संपर्क करें ।

मो- 9893162815

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!