बालोद-जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शासन की योजना के तहत सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार के बच्चों को साईकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार साहू एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद क्षीरसागर ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदन किया पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी की प्रस्तुतीकरण स्कूल की छात्राओं ने किया ।
स्कूल के प्राचार्य अरुण साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की यह एक बेहतर योजना है जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल की इन बालिकाओं को पहली बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसमें बालिकाओं को खासकर पढ़ने में रुचि बढ़ाने,अपने कैरियर के प्रति लगन, निष्ठा का विकास हो और इस योजना की शुरुआत की गई है। इन बालिकाओं को शासन की योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। उंन्होने कहा कि बालिकाएं दूर ग्रामों से पैदल चलकर आती है, इन बालिकाओं को विशेष सुविधा देने के लिए यह योजना लागू की गई है।प्राचार्य ने कहा की साइकिल के पैडल यू नहीं घूमते हैं। पैडल मारने की क्षमता चाहिए ,जिसमें वह अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए कोशिश करते रहें। विकास की ऊंचाइयों को छूते रहें,और साइकल के बदौलत हो सकता है वे अपने कैरियर को प्राप्त कर सकें। शाला विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद क्षीरसागर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा मिल सके इसी के तहत स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना की है। शासन द्वारा कई योजनाएं लागू की गई है इसके तहत सरस्वती साइकिल योजना है जिसमें गरीब परिवार के बच्चे इससे लाभान्वित हो रहे हैं
।उंन्होने बच्चों को बधाई प्रेषित की ।इस अवसर पर कार्यक्रम मे विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद जुनैद कुरैशी, एल्डरमैन नारायण साहू, सहित अन्य पालकगण व शिक्षकगण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन व्याख्याता बी के देशलहरे ने किया।