बालोद- भुपेश सरकार ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरे कर लिए हैं। सरकार के मंत्री और विधायक प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के सामने कसीदे पढ़ रहे हैं। खासकर सड़कों की गुणवत्ता और गड्ढा मुक्त होने की बात को लेकर उनके ये दावे कितने पुख्ता हैं, इसकी बानगी आपको देखने को मिलेगी बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कुथरेल से ग्राम बोदल पहुंच मार्ग में सरकारी दावों और हकीकत के विपरीत यहां एक सीसी सड़क हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि, सड़क में बड़े बड़े दरारे होकर सड़क दो भागों में पूरी तरह से बट गया हैं। इस सड़क की हालत बेहद खस्ता है जिस पर चलना लोगों के लिए दूभर हो रहा है.
पहुच मार्ग के निर्माण के लिए
जानकारी के अनुसार गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कुथरेल से ग्राम बोदल पहुंच मार्ग राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। दरअसल सड़क में बड़े बड़े दरारे होकर दो भागों में सड़क फट गया है ।उक्त सड़क में सायकल व मोटरसाइकिल का पहिया दरार में घुस कर दुर्धटना का शिकार हो रहे है। वहीं कुछ जगहों पर तो सड़क दो भागों में बट गया है। उक्त पहुंच मार्ग की मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत कुथरेल के सरपंच मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप चुके हैं परंतु अब तक न हीं सड़क की मरम्मत हुई और ना ही सड़क की नव निर्माण की स्वीकृति मिली है।
कुथरेल से बोदल नाली पार की सीसी सड़क में जगह जगह दरारे होकर दो भागों में बट गई
बता दे कि लगभग 7 वर्ष पूर्व पीएमजीएसवाई द्वारा ग्राम कुथरेल से बोदल नाली पार तक लगभग 2 किलोमीटर की सीसी सड़क का निर्माण किया गया था। जो महज साल भर में ही खस्ताहाल हो गया। उक्त सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीण विभागीय अधिकारी एवम क्षैत्र के जनप्रतिनिधियों से काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं परंतु अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला।आसपास के किसानों ने बताया कि सड़क इस कदर जर्जर हो गया है ।शाम को सड़क में गुजरना मतलब दुर्घटना को आमंत्रण देना है। किसानों ने आगे बताया कि जब फसल की कटाई करके बैलगाड़ी से खेत से खलिहान तक लाते है तो बैलगाड़ी का चक्का दरार में घुस जाता है। जिससे किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
सरपँच ने मुख्यमंत्री को दिया था लिखित आवेदन
ग्राम पंचायत कुथरेल के युवा सरपंच रामेश्वर चंद्राकर ने कहा कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए पीएमजीएसवाई विभाग को आवेदन दे चुका हूं। वही सीएम को भी लिखित में सड़क की मरम्मत के लिए मांग किया हूं।