बालोद- पुलिस या पुलिसिया कार्यवाही को लेकर कई बार कई तरह की नकारात्मक खबरे भी सामने आती है लेकिन ऐसा नही है कि सभी जगह की व्यवस्था ऐसी हो, ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे बालोद जिले के गुंडरदेही पुलिस ने मानवता का मिसाल पेश किया है
पूरे मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30.12.2022 को करिबन दोपहर 03ः00 बजे थाना गुण्डरदेही से पेट्रोलिंग टीम सउनि लता तिवारी, सउनि अरविंद साहू, आर. सुमित पटेल आर. पुकेश साहू, आर. पंकज तारम टाउन एवं देहात पेट्रोलिंग पर ग्राम मुंदेरा की ओर रवाना हुआ था, की पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम मुंदेरा के पास एक व्यक्ति मिला जो मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था, जिसे नाम पता पुछने पर वह अपना नाम व पता सही नही बता पा रहा था, जिसे थाना गुण्डरदेही लाकर बारिकी से पुछताछ किया गया जो लडखडाते व अस्पष्ट शब्दो मे अपना नाम जुमराती हासमी पिता बबन हासमी उम्र 50 साल पता नया भोजपुर थाना डुमराव थाना जिला बक्सर बिहार का रहने वाला बताया जो अस्पष्ट था। बालोद पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही एस.एस. मौर्य के पर्यवेक्षण मे व निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, के नेतृत्व मे मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के बताये पता नया भोजपुर थाना डुमराव थाना जिला बक्सर बिहार पर तत्काल संपर्क कर तस्दिक किया गया ।
जिसकी सूचना विक्षिप्त व्यक्ति के पुत्र.रूस्तम हासमी निवासी नया भोजपुर थाना डुमराव थाना जिला बक्सर बिहार को देने पर दिनंाक 01.12.2022 के करीबन 20ः30 बजे थाना गुण्डरदेही मे उपस्थित आये जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को विक्षिप्त हालात मे आज से 20 दिवस पुर्व घर से बिना बताये निकल जाना बताये है। जिसकी पता तलाश उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड मे करना बताये है। जिसे सुपुर्दनामा पर पुत्र रूस्तम हासमी को दिया गया। विक्षिप्त व्यक्ति को परिजनो से मिलाने मे गुण्डरदेही थाना से सउनि लता तिवारी, सउनि अरविंद साहू, सउनि डोमन साहू,आर. सुमित पटेल आर. पुकेश साहू, आर. पंकज तारम, आर. कंवल कलामे, आर. नारायण मिश्रा का विशेष योगदान रहा।