जुगेरा में संचालित है अवैध कोयला भट्टी
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर स्थित ग्राम जुगेरा में कोयले का पिछले लंबे समय से काला कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। बंजारी मन्दिर के पीछे खेतों में कोयले की अवैध भट्टी चल रही है। यहां रोजाना भारी तादात में बबूल व अन्य हरे वृक्षों की लकड़ियाें को भट्टियों में डाल कर भारी मात्रा में कोयला निकाला जा रहा है। कोयला माफियाओं के खिलाफ पंचायत, पुलिस व प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की है। यहां अवैध भट्टी बिना रोक-टोक के चल रही है। ग्राम जुगेरा के एक व्यक्ति द्वारा पिछले लंबे समय से कोयला का कारोबार कर रहे हैं।बजारी मंदिर के पीछे खेत में भट्टियां बना कर कोयले की फैक्ट्री खोली। कुछ ही दिन में उसका यह काला कारोबार फलने-फूलने लगा। कोयले की भट्टियां लगा दी और कोयले का अवैध धंधा शुरू कर दिया। ग्राम जुगेरा में अवैध फैक्ट्री में सैकड़ो किलो कोयला निकाला जा रहा हैं। वही इस मामले पर कोयला फ़ैक्ट्री के संचालक ने वन विभाग बालोद में अनुमति के लिए आवेदन लगाने की बाते कही हैं।कोयला बनाने के लिए लकड़ी का कोयला बनाने के लिए गीली लकड़ी सबसे बेहतर होती है। ऐसे में हरे-भरे पेड़ों से लकड़ियां काटकर उपयोग करते हैं।