प्रदेश रूचि


*बड़ी खबर:- बालोद जेल से 2 विचाराधीन कैदी हुए फरार,एक गुंडरदेही और अर्जुन्दा के है दोनो कैदी,सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार को लांघे*

 

बालोद, बालोद जिले के जिला जेल से दो कैदी फरार होने की खबर सामने आ रही है पूरे मामले में प्रदेशरूचि को मिली जानकारी के अनुसार जेल के अंदर नए दो बैरक का निर्माण किया जा रहा है निर्माणाधीन बैरक के समीप घोड़ी (सिड़िया) के सहारे से दो बंदी विचाराधीन बंदी शिव कुमार नेताम गुंडरदेही ,विकास कुमार यादव अर्जुंदा ने संध्या लगभग 6:00 बजे बैंकर बंद होने के पूर्व अंधेरे का फायदा उठाकर दीवार फांद कर फरार हो गए ,घटना की जानकारी जब बैरक बंद करने के समय विचाराधीन बंदियों की गणना की गई तो दो बंदी कम पाए गए जिसके बाद बालोद जिला जेल सहित विभाग में हड़कंप मच गई और फरार हुए विचाराधीन बंदी शिव कुमार नेताम ,विकास कुमार यादव की पतासाजी करने विभिन्न स्थलों पर पुलिस की टीम रवाना हो गई है,,

वही बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर फरार विचाराधीन बंदियों को तलाशने के लिए पुलिस लगी हुई है इस संबंध में बालोद जिला थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने प्रदेशरूचि को बताया कि रात्रि 7:00 बजे के समीप उन्हें भी जानकारी प्राप्त हुई है तत्काल कैदियों की पतासाजी के लिए जांच टीम जुट गई है

उल्लेखनीय है कि बालोद जिला जेल में लगातार विचाराधीन बंदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके चलते दो नए बैरक का निर्माण बैरक क्रमांक 5 और 6 के सामने किया जा रहा है, बैरक निर्माण की वजह से निर्माणाधीन स्थल पर घोड़ी (सिढिया नुमा) रखी हुई थी, जिसका विचाराधीन बंदी शिव कुमार नेताम और विकास कुमार यादव ने फायदा उठाते हुए घोड़ी पर चढ़कर दीवार फांद कर फरार हो गए बालोद जिले की इस घटना के बाद जेल एवं पुलिस विभाग में हड़कंप सी मच गई है,,,,

जिला जेल बालोद जिला एस शोभा रानी ने प्रदेशरूचि को बताया कि बैंरक बंद होने के पूर्व निर्माणाधीन स्थल के समीप घोड़ी का सहारा लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर दो विचाराधीन बंदी फरार हो गए हैं जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और पतासाजी करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!