बालोद/डौंडी- डौंडी विकासखंड के ग्राम पंचायत धोबनी ब के एक ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में अपना परचम लहरा कर ग्राम ही नही बल्कि पूरे विकसखण्ड का नाम रोशन कर रहे है ,हम बात कर रहे है ग्राम पन्डेल के रहने वाले बनवाली कौर की जो कि अपनी प्रतिभा से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिला स्तर में भी अपनी जीत का परचम लहरा चुके है ।।।।
*कहते है ना प्रतिभा किसी साधन की मोहताज नही रहती*
बनवाली कौर ने 40 वर्ष से ऊपर के वर्ग में पंचायत स्तरीय ,जोन स्तरीय,और अब जिला स्तरीय 100 मीटर दौड़ में जीत हासिल की है,कम साधनों के बाद भी उम्र के इस पड़ाव में भी बनवाली कौर का जज्बा देखते ही बनता है
*अभ्यास बन रही सफलता की कुंजी*
बनवाली कौर से बातचीत में उन्होंने बताया कि 40 वर्ष के पड़ाव को पार करने के बाद वो आज भी रोज सुबह उठकर दौड़ने जाते जो कि उनकी सफलता के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है उन्होंने आगे होने वाले स्तरो में भी अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही
*पूर्व में रह चुके है सरपंच*
बता दे कि अपनी प्रतिभा से विकसखण्ड का नाम रौशन करने वाले बनवाली कौर पूर्व में धोबनी ब पंचायत के सरपंच भी रह चुके