प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


पेचवर्क के नाम पर महज खानापूर्ति, सिर्फ इमल्सन के सहारे किया जा रहा पैचवर्क..कुछ दिन पूर्व हुए पेचवर्क भी उखड़ रहा*

बालोद-पडकीभाट -पाररास बाईपास सड़क की मरम्मत व पेंचवर्क के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। बाईपास सड़क में बने गड्ढ़ों का भी आधा-अधूरा पैचवर्क किया जा रहा है। ऐसे में बदहाल बाईपास के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।ऐसे में वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में बाईपास की मरम्मत प्रारंभ की गई, इसमें भी खानापूर्ति की जा रही है। साथ ही उखड़ी सड़क के गड्ढ़ों को भरने के लिए नाम मात्र का इमल्सन और गिट्टी डालकर पेचवर्क किया जा रहा है। मरम्मत के नाम पर ही जा रही लीपापोती से वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।वही विभाग द्वारा बालोद राजनांदगांव में हाल ही में महज सप्ताह भर पूर्व किये पेचवर्क भी उखड़ने लगा है । 

निर्माण के बाद से कई बार हो चुका रिपेयर

पडकीभाट-पाररास बाईपास सड़क पर उस समय भी उंगली उठी थी जब निर्माण होने के कुछ माह में ही यह सड़क उखड़ने लगी थी। पैचवर्क कर इसे दुरूस्त किया गया था। अब जब मालवाहक चलने लगे हैं तो दबाव बढ़ते ही सड़क फिर उखड़ने लगी है। लोगों को उम्मीद थी की 12 करोड़ की सड़क मजबूत बनेगी, पर यह तो कई बार जर्जर हो चुकी है और कई बार पेंचवर्क का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद भी सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने से बारिश का पानी भर जाता है, लेकिन बारिश थमते ही धूल की गुब्बार उठने लगती है।


पेंचवर्क के नाम पर खानापूर्ति कर रही हैं पीडब्ल्यूडी

शहर में भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए यातायात पुलिस ने चार वर्ष पहले इस सड़क को मालवाहकों के लिए खोल दिया है। उसके बाद भारी वाहनों की आवाजाही इस मार्ग पर होने लगी। इससे दवाब नहीं झेल पाई और सड़क उखड़ने लगी। वर्तमान स्थिति ऐसी है कि सड़क पूरी तरह जर्जर होकर धूल की गुब्बार उठने लगी है। लोक निर्माण केवल खानापूर्ति के लिए उक्त सड़क को पेचवर्क करती है लेकिन कुछ दिनों के बाद सड़क पुरानी स्थिति में आ जाती है। अब तो पूरी सड़क को मरम्मत कराने की नौबत आ गई है। इससे सड़क की गुणवत्ता और निर्माण एजेंसी व संबंधित विभाग के अधिकारियों की मानिटरिंग पर सवाल उठने लगा है।


वाहनों की आवाजाही से गिट्टी पीस-पीस कर बन रही धूल

पड़कीभाट पाररास बाइपास पर वाहनों के आने जाने से गिट्टी पिस-पिस कर बारीक हो गई। अब जैसे ही कोई वाहन मार्ग से गुजरता है तो पिसी हुई गिट्टी धूल का गुब्बार बन जाता है तथा पूरा वातावरण धूलमय हो जाता है। ट्रकों सहित अन्य लोगों को भी वाहन के शीशे बंद कर आवाजाही करनी पड़ रही है। इन सड़क सांस लेना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के चलते बाइपास सड़क पर राहगीर इन दिनों मार्ग पर उड़ने वाली धूल के गुबार से परेशान हैं। जिससे बीमारी होने का अंदेशा बना रहता है। इसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। साथ ही इस मार्ग पर चलने वाले लोगों के चेहरे व कपड़े भी गंदे हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!