बालोद-छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 22 से 24 नवंबर तक जिला मुख्यालय के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में होगा। जगह का फाइनल होने के बाद शेड्यूल जारी कर इस संबंध में सभी ब्लॉक के प्रभारियों व खिलाड़ियों को सूचना दी जा रही है। जनपद पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों के विजयी प्रतिभागी जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में संयुक्त रूप से सम्मिलित होंगे। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 अंतर्गत कुल 14 प्रकार के खेलों क्रमशः गेड़ी दौड़, लम्बी कूद, खो-खो, कबड्डी, संखली, गिल्ली डंडा, पिठूल, फुगड़ी, बिल्लस, रस्साकसी, लंगड़ी दौड, बाटी (कंचा), भंवरा, 100 मी. दौड़ का आयोजन कराया जाना है। प्रतिभागियों को पृथक-पृथक तीन आयु वर्गो 0-18 वर्ष, 18-40 वर्ष एवं 40 से अधिक आयुवर्ग में विभाजित करते हुए प्रत्येक आयु वर्ग हेतु सभी खेलों का आयोजन किया जायेगा
।जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 के उद्घाटन समारोह में ओलम्पिक परेड का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों में जनपद पंचायत स्तर से 1684 प्रतिभागी एवं नगरीय निकायों से 270 प्रतिभागी इस प्रकार जिला स्तर पर संयुक्त रूप से कुल 1954 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक दिवस आयोजित विभिन्न खेलों में विजेता प्रतिभागी / दल को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक खेल के विजयी प्रतिभागी / दल संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे।