बालोद-जिले के दल्लीराजहरा शहर में शान्ति भंग कर शहर का माहौल खराब करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर दल्ली राजहरा शहर में शुक्रवार को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। सौपे गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि दल्ली राजहरा शहर का शांति भंग कर मारपीट गुंडागर्दी करने वालो की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही किया जाए।
विगत कुछ महीनों से दल्ली राजहरा शहर में असमाजिक तत्वों का हौसला बुलन्द होते नजर आ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप दल्ली शहर का माहौल खराब होते जा रहा है जिसके विरोध मे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने शुक्रवार को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय से रैली निकाली यह रैली जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय से आरंभ हुई और नगर के मुख्य मार्ग पुरानाबाजार महुआ चौक से होते हुए शहीद वीर नारायण सिंग चौक, नया बाजार गुप्ता चौक, शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक बस स्टैंड, श्रम वीर चौक से होकर स्थानीय तहसील ऑफिस पहुंची जन्हा पर अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा गया अनुविभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया, ज्ञापन सौपने का बाद रैली जैन भवन चौक, से होते हुए माइंस चौक, से गांधी चौक हो कर वापस जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय पहुंच कर समापन किया गया। इस रैली में जन मुक्ति मोर्चा के साथियों के साथ स्थानी नगरवासी भी सैकड़ो की संख्या में सम्मिलित होकर अपना विरोध जताया