बालोद-एक पुलिसकर्मी वर्दी वाला नागरिक” होता है और “एक नागरिक बिना वर्दी वाला पुलिसकर्मी” होता है। सामुदायिक पुलिसिंग का सार पुलिसकर्मियों और नागरिकों के बीच की दूरी को इस हद तक कम करना है।
एसडीपीओ एसएस मौर्य और अर्जुन्दा थाना प्रभारी शिशिर पांडेय के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 16 से 19 नवंबर तक ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयोजन निश्चित ही पुलिस और जनता के बीच विश्वास की कमी को कम करने में मदद करेगी।
इस क्रिकेट मैच से अपराध की रोकथाम और अपराध का पता लगाने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने तथा स्थानीय संघर्षों को हल करने हेतु नागरिको के साथ मिलकर कार्य करने में अर्जुन्दा पुलिस को सफलता मिलेगी औऱ समाज मे पुलिस की एक पॉजिटिव छवि बनेगी।सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अर्जुन्दा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 19 नवंबर तक किया गया हैं।थाना प्रभारी शिशिर पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 15 हजार व विनर कप,द्वतीय पुरुस्कार 8 हजार रुपये व विनर कप के अलावा फाइनल मैच में मैन ऑफ दी मैच रहने वाले खिलाड़ी को 501 रुपये व शील्ड,सेमीफाइनल में मैन ऑफ दी मैच में आने वाले खिलाड़ी को 251 रुपये व मेडल और प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दी मैच रहने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल किकेट प्रतियोगिता का उद्धाटन 16 नवंबर बुधवार को किया जाएगा।जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद होंगे।अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव करेगे।विशेष अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ,एसडीओपी गुंडरदेही एसएस मोर्य, अर्जुन्दा नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन, थाना प्रभारी शिशिर पांडेय होंगे।