बालोद – बालोद जिले में गांजा तस्करी के मामले ज्यादातर जगदलपुर रायपुर के हाइवे पर ही दिखाई देती है लेकिन बालोद पुलिस की एक कार्यवाही ने शातिर तस्करों के ऐसे कारनामे को उजागर किया कि आप भी सुनकर चौंक जाएंगे जी हां गांजा तस्करों ने इस बार गांजा तस्करी करने गाड़ी के डिक्की या सीट का प्रयोग नही किया बल्कि गाड़ी के चक्के को ही अपना जुगाड़ बना लिया । इस बार तस्करों ने बोलेरो वाहन के स्टेफनी के चक्के में करीब 40 किलो गांजा भरकर तस्करी कर रहा था जिसको बालोद पुलिस ने अपने सजगता के चलते पकड़ने में कामयाब रही ।
आपको बतादे पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व सायबर सेल डी.एस.पी राजेश बागडे के द्वारा क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा था कि इस बीच दिनांक 06.11.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन AP 39H 8296 में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ नये टायर / स्टेपनी के ट्यूब को निकाल कर गांजा छुपाकर परिवहन करते उड़ीसा से जंगल के रास्ते से देवतराई से होते हुऐ गंजपारा बालोद के गजानंद राईस मिल के रास्ते से होते हुऐ बालोद की ओर रहे है कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर बेरिकेटिंग कर बोलेरो वाहन AP 39H 8296 के भागने पर वाहन का पीछाकर पकड़कर रोककर आरोपियों को पुछने से अपना नाम 01 प्रदीप सिंह पवार , 02. आकाश बघेल पिता पता वार्ड क 12 गौरी नगर चिखली जिला राजनांदगांव बताये ।
इनके द्वारा बोलेरो वाहन AP 39 H8296 में अवैध मादक पदार्थ स्टेपनी के ट्युब को निकाल कर उसमें 18 पैकेटो मे भरे गांजा भरे हुए थे जिसका कुल वजन 40.150 कि.ग्रा. था तथा ट्यूब में भरे गांजे की कीमत 4,01,500/- रूपये बताई गई है
आरोपियों के कब्जे से कुल 40.150 मादक पदार्थ कीमती 401500 रुपये, बोलेरो वाहन AP 39 H 8296 कीमती 400000 / रुपये एवं 05 नग टायर कीमती 5000/रुपये जुमला कीमती 806500/रुपये को जप्त कर मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त अवैध मादक पदार्थ गांज्ञा को कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना बालोद में अपराध क्रमांक 517 / 2022 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।जिसके।बाद आरोपियों को पुलिस द्वारा दिनांक 06/11/2022 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में थाना बालोद के अधिकारी कर्मचारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।