बालोद-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पश्चात प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद का बालोद जिले में एक दिवसीय प्रवास हुआ भाजपा व अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़े से उनका भव्य स्वागत किया गया एवं स्वागत रैली करते हुए कुर्मी भवन बालोद में बैठक एवं स्वागत कार्यक्रम रखा गया साथ ही जिला भाजपा कार्यालय बालोद में प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने प्रेस वार्ता ली सभी विषयों पर विस्तार से बाते रखें कुर्मी भवन बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शकील अहमद ने कहा कि नियुक्ति पश्चात प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं से प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार परिचयात्मक दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत बालोद प्रवास हुआ है पहले मुस्लिम, पारसी ,सिख, बौद्ध आदि अल्पसंख्यक समाज भाजपा की विचारधारा से नहीं जुडने के कारण विरोधी मानते थे किंतु अब अल्पसंख्यक समाज भाजपा की विचारधारा से जुड़ रहे हैं क्योंकि मोदी जी और भाजपा का विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को लेकर काम करने वाली पार्टी है 70 वर्षों तक कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति की है अशिक्षा गरीबी तक इन समाजों को रोके रखा किंतु आज केंद्र की भाजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता कर सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं चला रही हैं वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार अल्पसंख्यक मामलों को देखने वाली वक्फ बोर्ड, उर्दू अकादमी, मदरसा बोर्ड के गठन को 4 साल तक रोके रखा इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यक समुदायों की कितनी हितैषी है प्रदेश में आज चारों ओर भय भूख भ्रष्टाचार जोरों पर है गरीबों का आशियाना प्रधानमंत्री आवास से लाखों प्रदेश के गरीब जनता के आशियाने को रोके रखा भारतीय जनता पार्टी व प्रत्येक मोर्चा द्वारा प्रदेश सरकार की नाकामियों को समय-समय पर आम जनता के बीच लाती रहेगी प्रदेश की जनता ने इस सरकार को हटाने का मन बना लिया है सभा को पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले अशिक्षा और अज्ञानता में 7 दशकों तक शासन करने वाली पार्टी को अपना समझा किंतु उन्होंने अल्पसंख्यक का कभी भला नहीं सोचा आज भारतीय जनता पार्टी ने समानांतर विकास की गंगा बहाई शिक्षित होकर तथा भाजपा के किए कार्यों को देखकर अल्पसंख्यक समुदाय भाजपा के साथ कदम मिलाकर राष्ट्र के विकास मे सहयोग प्रदान कर रही है वही भाजपा के विचारों से जुड़े हैं प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री शाहिद खान ने कहा कि भाजपा ही सच्ची हितैषी है अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए भाजपा ने ही पहला प्रयास किया केंद्र में विशेष दर्जा देकर समाज में अग्रिम पंक्ति पर खड़ा करने का कार्य भाजपा कर रही है प्रदेश मीडिया प्रभारी अबरार सिद्दीकी ने कहा कि वर्षों से पूरी निष्ठा और लगन के साथ संगठन में काम करने वाले अनुभव सील व्यक्ति को प्रदेश में नेतृत्व करने का अवसर दिया है अल्पसंख्यक मोर्चा इनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में एक नए आयाम को छुएगी स्वागत उद्बोधन जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष कासिम कुरेशी ने किया आभार प्रदर्शन अकबर तिगाला ने किया अपने बालोद प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिले साथ ही गुरुद्वारा चर्च मस्जिद आदि धार्मिक स्थलों पर माथा टेका साथ ही आमा तलाब दरगाह में चादर पोशी कर क्षेत्र की जनता की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए दुआएं मांगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत चिखला कसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम, गोलू तिगाला, ताहिर ताज, राजा खान, जावेद तिगाला, जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव, जिला मंत्री शरद ठाकुर, नरेश साहू प्रेम साहू आदित्य पिपरे, जितेंद्र साहू, तोमन साहू ,राजीव शर्मा, अमीत चोपडा नरेन्द्र सोनवानी, कमल पंपालिया, दुर्गानंद साहू गणेश साहू कमल बजाज जागेश्वर एमआर राहुल साहू सतानंद साहू, गिरजेश गुप्ता अमित दुबे, मनोहर सिंन्हा संजीव मानकर निखिल जैन अजय चौहान रोहित सभरवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- Home
- *भाजपा के नवनियुक्त अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष पहली बार पहुंचे बालोद… नगर में भाजपाइयों ने जमकर किया स्वागत…अल्पसंख्यक वोट बैंक को लेकर कांग्रेस पर किए तीखे प्रहार*