बालोद- प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद संगठन “हितचिंतक अभियान”के तहत लाखों हिंदू सनातन धर्म से जुड़े परिवारों तक संपर्क कर विश्व हिंदू परिषद की सदस्यता चलाकर हिंदू हितों को लेकर काम करने समाज मे जागरूकता लाने लाखों लोगों को संगठन से जोड़ने का काम 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में संगठन को इसके लिए पत्रक जारी कर दिया गय है। प्रांत संगठन के निर्देश पर बालोद जिला में भी यह अभियान वृहद स्तर पर चलेगा इसके लिए बालोद जिला के सभी 5 प्रखंडो व नगर शहर केंद्रों में समिति बनाकर इसके लिए टोली गठन कर अभियान की शुरुआत किया जाएगा ।बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,जिला कार्यकारी अध्यक्ष दुष्यन्त गिरी गोस्वामी,जिला मंत्री राज सोनी ने बताया कि प्रांतीय संगठन ने बालोद जिला को 10 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। और सदस्यता बुक “हितचिंतक अभियान” की जिले को प्राप्त हो गया है। बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,मातृशक्ति संगठन के दायित्त्ववान समस्त सदस्य इस अभियान को सफल बनाने अधिक से अधिक हिंदू परिवारों को संगठन से जोड़ने का काम करेगी ।इस अभियान की शुरुआत जिले के सभी 5 प्रखंडो में होगा व इसके लिए जिला व प्रखंड के सभी दयित्ववान कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गई है। बालोद जिला के गुंडरदेही, बालोद शहर,गुरुर,दल्ली राजहरा शहर, डौंडी, अर्जुंदा, डौंडीलोहारा,चिखलाकसा,बालोद ग्रामीण,पिनकापार,देवरी,मंगचुवा, मालीघोरी क्षेत्रो में यह अभियान का शुरुआत किया जाएगा ।
- Home
- *विश्व हिंदू परिषद चलाएगी “हितचिंतक अभियान”…करीब 15 दिनों चलने वाले इस जागरूकता अभियान से लाखों लोगों को जोड़ने का बनाया लक्ष्य*