प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


पुलिस व आरटीओ के नजरदांज के चलते बेलगाम बस चालको की मनमानी जारी,आज फिर एक निर्दोष ग्रामीण हुआ मारपीट का शिकार,बालोद बस स्टैंड में यात्रियों के अलावा आम लोग असुरक्षित

 

बालोद- बालोद जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर बस चालको की मनमानी थमने का नाम नही ले रही बस चालको द्वारा तेज रफ्तार बस को सीधे बस स्टैंड के भीतर प्रवेश के दौरान आये दिन छुटपुट घटनाएं सामने आना अब आम बात होने लगी है साथ ही बस कंपनियों के अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा ऐसे घटना के बाद बाइक चालको व आम लोगो से मारपीट व गाली गलौज देते नजर आते है

इसके पीछे बड़ा कारण यह भी कहा जा सकता है कि बस चालको की मनमानी पर न यातायात न ही परिवहन विभाग कोई नकेल कस रही है ऐसा ही मामला आज फिर एक बार सामने आया जब दल्लीराजहरा की ओर से दुर्ग की ओर जाने वाली रायपुर बस सर्विस की एक बस दोपहर करीब 12:45 करीब बस स्टैंड के भीतर तेज रफ्तार पूर्वक प्रवेश कर रही थी इसी दरम्यान एक बाइक सवार की बाइक अचानक बस स्थान प्रवेश द्वार के पास बंद हो गई और आरबीएस की बस ने बाइक को ठोकर मार दी जिसके बाद बस स्टैंड पर बस कंपनीयो के कर्मचारियों द्वारा बाइक सवार की खैरखबर लेने के बजाय उन्ही से मारपीट पर उतारू हो गए जिसके बाद ग्रामीण अंचल से आये बाइक सवार भी घबरा गए। मामले को लेकर बाइक सवार द्वारा बस चालक को अपनी मोटरसाइकिल मरम्मत करवाने की बात कर रहा था तभी बस स्टैंड के युवक ने उल्टा बाइक सवार की जमकर धुनाई कर दी घटना के बाद बालोद थाने से एक पुलिस कर्मचारी भी पहुंचा लेकिन मामले पर ज्यादा कुछ कहने से बचते हुए निकल गया जिससे कही न कही बस स्टैंड पर मौजूद ऐसे सामाजिक तत्वों का भी हौसला बुलंद हो रहा है।

बस स्टैंड पर नही लगती पुकिसकर्मी की ड्यूटी

बालोद बस स्टैंड जहां पर बस चालको व कर्मचारियों की मनमानी के अलावा असामाजिक तत्वों का भी डेरा लगा रहता है ग्रामीण अंचलों से आने वाले स्कूल कालेज की छात्र छात्राओं पर भी असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ व अन्य तरह की कई घटनाएं सामने आने के बाद भी बालोद पुलिस द्वारा बालोद जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में पिछले कई माह से किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी नही लगाई जा रही है जिसके चलते आम लोगो को ऐसी घटनाओं का शिकार होना पड़ता है बहरहाल देखना होना बालोद जिला पुलिस अब ऐसे मामलों को लेकर कब तक और कितना गंभीर होता है क्या बेलगाम बस चालको पर पुलिस नकेल कसने में कामयाब हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!