प्रदेश रूचि


बालोद रैक पॉइंट रेलवे के लिए कमाई का बड़ा जरिया..लेकिन यहां की समस्याओं को रेलवे कर रही नजरअंदाज..FCI ने भी रेलवे को लिख चुका पत्र..वही परिवहन संघ अध्यक्ष ने कहा

 

बालोद- बालोद जिला मुख्यालय स्थित रैक पॉइंट जो रेलवे के लिए बड़े आय का जरिया तो है लेकिन जिस जगह से रेलवे हर माह करोड़ो की आय अर्जी कर रही है उस जगह के विकास व वहां के मजदूरों की समस्याओं को लेकर थोड़ा भी चिंतित नजर नही आ रही है आलम यह है कि अब इस रैक पॉइंट की बदहाली को देखते हुए हुए बालोद परिवहन संघ भी रैक में अपनी ट्रके भेजने के मूड में दिखाई नही दे रही है जबकि रैक पॉइंट की अव्यवस्था व यहां की समस्या को लेकर एफसीआई भी रेलवे को पत्र लिख चुकी है लेकिन तमाम पत्राचार व समस्याओं को नजरअंदाज कर रेलवे सिर्फ अपनी मुनाफे को बटोरने में जुटी हुई है

आपको बतादे बालोद जिला मुख्यालय में स्थित रैक पॉइंट में हर माह तकरीबन 20 से 25 अलग अलग रैक लगती है जिसमे प्रति रैक रेल्वे ठेकेदारों व अलग अलग कंपनियों से प्रति रैक 20 से 25 लाख रुपये तक भाड़ा वसूलती है इस लिहाज से रेलवे हर माह सिर्फ बालोद रैक पॉइंट से 40 से 50 करोड़ रुपये तक अपने रैक का सिर्फ भाड़ा वसूलती है लेकिन रैक पॉइंट में जिन ट्रकों की बदौलत रैक के माल की परिवहन की जाती है उन्हीं ट्रकों के आवाजाही के लिए बनाई सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जिसको बनाने के लिए बालोद एफसीआई ने रेल्वे प्रबंधन को पत्र लिखकर बताया कि बालोद रेलहेड रोड पर दल दल होने के कारण रोड पर बड़े बड़े गड्ढ़े बन गये है।

जिससे रेक लोडिंग हेतु ट्रको के आवगमन का एकमात्र सिंगल रोड है। ट्रको के गड्ढ़े फस जाने से जाम लग जाता है। जिसके कारण रेक लोडिंग के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बालोद में रेक का प्लेसमेंट दो लाईनों पर किया जाता है। दोनों लाईनों के बीच कम दुरी होने के कारण खाली ट्रको को ही निकालने की जगह बचती है। तथा रोड के गड्ढो में ट्रक फस जाने पर दोनों लाईनों के बिच में से खाली व भारी ट्रको का आवगमन सम्भव नही है। भारतीय खाद्य निगम बालोद व धमतरी डिपो से चावल को देश के अन्य राज्यों में रेक के माध्यम से आपूर्ति करने का बालोद एकमात्र रेलहेड है। बालोद से प्रतेक माह लगभग 15 से 20 रेको का लदान किया जाता है, निगम को रेक लदान के समय उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों को मध्यनजर रखते हुए बालोद रेलहेड रोड को अतिशीघ्र बनवाने को लेकर पत्र लिखा गया है लेकिन रेलवे द्वारा इस पर गंभीर नजर नही आ रहे है

 

वही अब बालोद परिवहन संघ भी आने वाले दिनों में इस रैक पॉइंट पर अपनी ट्रके भेजने से इंकार करने बात कर रही है पूरे मामले में बालोद जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष संदीप राजा चौहान ने बताया कि रेलवे यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नही किया तो वे रैक पॉइंट में अपनी ट्रके नही भेजेंगे बहरहाल देखना होगा पूरे मामले को लेकर रेलवे कब तक समस्याओं का समाधान कर पाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!