प्रदेश रूचि

*पाटीदार समाज के नवरात्रि पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…पाटीदार समाज ने सीएम को पगड़ी पहनाकर एवं तलवार भेंटकर किया स्वागत…तो सीएम बोले*

 

रायपुर-  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रात भनपुरी स्थित पाटीदार भवन में पाटीदार समाज द्वारा आयोजित नवरात्रि पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति की उपासना का पर्व है। हम 9 दिन देवी की पूजा-अर्चना करते हैं। नवरात्रि पर अलग-अलग समाज विभिन्न रूपों में मनाता है। गुजराती समाज का गरबा पूरे देश में प्रसिद्ध है। विभिन्न स्थानों में गरबा की धूम है। बड़ी अच्छी बात है कि इस परम्परा को समाज का युवा वर्ग आगे बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री का पाटीदार समाज ने पगड़ी पहनाकर एवं तलवार भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने गरबा नृत्य देखा। इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!