प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*फिल्मी स्टाइल में युवक ने खुद का अपहरण होने की साजिश रचकर, अपने परिजनों से मांगी थी, दो लाख रूपये की फिरौती…पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा..पढ़े पूरी खबर*

/

छत्तीसगढ़ के देवभोग थाना अंतर्गत अपहरण का एक अनोखा मामला सामने आया इस मामले में युवक ने खुद का अपहरण की साजिश रचकर अपने ही परिजनों से दो लाख रुपये की मांग की थी मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद पुलिस ने पुरे मामले में आरोपी रूदेन प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है 

पूरे मामले में पुलिस कि माने तो  दिनांक 30.09.2022 को सूचक मनोज सोनवानी पिता भुनेश्वर सोनवानी ग्राम मुचबहाल थाना देवभोग जिला गरियाबंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका जीजा रूदेन प्रधान दिनांक 29.09.2022 को सुबह करीबन 08:00 बजे ग्राम मुचबहाल से उसकी बहन पूनम सोनवानी को कॉलेज छोडने गोहरापदर गया था जो उसकी बहन को गोहरापदर कॉलेज छोड़कर काम से जा रहा हूं कहकर निकल गया जहां से वह देर रात तक घर वापस नही आने पर आसपास जगहों में पतातलाश उनके परिजनों द्वारा किया गया पता नहीं चलने पर थाना देवभोग में अपने जीजा रूदेन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर गुम इंसान कमांक 38/2022 दर्ज कर जाँच एवं पतातलाश में लिया गया। जॉच के दौरान दिनांक 02.10.2022 को सूचक मनोज सोनवानी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01.10.2022 के शाम 05:15 बजे उसके मोबाईल में एक अज्ञात मोबाईल नंबर से उसके जीजा जी का फोटो एवं मेसेज आ रहा है तथा किडनेप करने वाला उसे छुडाने के एवज में दो लाख रूपये की मांग कर रहा है जिसकी रिपोर्ट थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 345/22 धारा 364ए भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए
तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी मैनपुर  अनुज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर व सायबर सेल की मदद से अपहरणकर्ता के मोबाईल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर तुरंत टीम रवाना किया जो प्राप्त लोकेशन में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया। अपहृत व्यक्ति रूदेन प्रधान को ग्राम बांसकोट जिला कोण्डागांव में बरामद किया जिनसे पुछताछ दौरान स्वयं का अपहरण का साजिश रचकर अपने साला मनोज सोनवानी से छोड़ने के लिए दो लाख रूपये फिरौती की राशि व्हाट्सअप के माध्यम से मांग करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल फोन, तीन नग जिओ कंपनी का सीम व एक सोल्ड मोटर सायकल बजाज कंपनी का काले रंग का पल्सर कीमती।करीबन एक लाख रूपये को जप्त किया गया कि आरोपी रूदेन प्रधान पिता परसुराम प्रधान उम्र 27 साल ग्राम पानीगांव थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जैनसिंग दीवान, छविल टाण्डेकर, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, गणेश साहू, दीप्तनाथ प्रधान आरक्षक राहुल तिवारी, स्पेशल टीम से प्र०आर० अंगद राव, जयप्रकाश मिश्रा, आरक्षक सुशील पाठक, हरीश साहू, आरक्षक पोखराज कंवर, विरेन्द्र नाग, सायबर सेल से प्र०आर० सतीश यादव, आर० तरूण कुमार की अहम भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!