बालोद/ देवरीबंगला / डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम जेवरतला रोड में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पिनकापार ग्राम के हाई स्कूल की छात्राओं ने स्कूल में पदस्थ प्राचार्य संगीता खोबरागडे की शिकायत की। छात्राओं की पूरी बातों को सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौके पर ही प्राचार्य को निलंबित करने का आदेश दिया। वैचारिक को स्कूल से हटाकर जिला कार्यालय में अटैच करने की घोषणा की थी। बावजूद प्राचार्य संगीता खोबरागडे निलंबन के बाद भी लगातार उसी स्कूल में आकर बैठने लगी। इस बात से आक्रोशित छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को गांव के मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन को थोड़ी देर के लिए रोक दिया। आनन-फानन में जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी लगी तब छात्र छात्राओं को मनाने व समझाने का प्रयास किया गया। अधिकारियों ने कहा कि प्राचार्य का निलंबन कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। अब निलंबित प्राचार्य इस शाला में नहीं आएगी। उसे दूसरी जगह भेजा जाएगा। नायाब तहसीलदार नवीन ठाकुर,शिक्षा समिति के सदस्य,थाना स्टाफ के द्वारा समझाइस देने के बाद छात्राओ की नाराजगी कम हुई व सड़क जाम को हटाया गया ।
हाई स्कूल पिनकापार कि निलंबित प्राचार्य के इस प्रकार के निलंबित होने के बाद भी स्कूल आने व छात्र छात्राओं के एकाएक नाराजगी व सड़क पर आकर बैठ जाने से कुछ देर तक गांव में स्थानीय स्तर पर आवागमन में कुछ रुकावट हुई लेकिन स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग के द्वारा मामले को जल्द ही सुलझा लिया गया। अधिकारियों से चर्चा के दौरान कांग्रेस के महामंत्री संजीव चौधरी, भूषण मारकंडे, दिलेश्वर भुआर्य सहित ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।