प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


*पिछले 6 माह से इस वार्ड के लोगो को नही मिली पीएम आवास योजना की राशि..पार्षद के साथ करीब 50 हितग्राही अचानक आ धमके महापौर कार्यालय.. फिर क्या हुआ पढ़े पूरी खबर*

*

रायपुर- पीएम आवास की राशि की राशि वार्डवासियों को नही मिलने के चलते शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 38 के भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल द्वारा वार्ड के लगभग 50 परिवारों सहित महापौर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी का घेराव की चूड़ामणि वार्ड के लगभग 50 हितग्राही परिवारों ने प्राधनमंत्री आवास योजना के माध्यम से मिलने वाली सहयोग राशि ना मिलने से परेशान होकर आक्रोश में निगम कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने जमकर नारे बाजी की एवं अधिकारी सहित महापौर पर देरी और गड़बड़ी का आरोप लगाया , पार्षद दीपक जायसवाल भी पीड़ित परिवारों के साथ निगम पहुँचे थे

उन्होंने बताया कि विगत लगभग 6 महीने से प्राधनमंत्री आवास योजना के हितग्रहियों को किसी प्रकार का भुगतान नही किया गया जिसकी पूरी जिम्मेदारी महापौर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना नोडल अधिकारी की है गरीब का दर्द क्या होता है इसका उन लोगो को कहाँ से पता होगा जो बड़ी गाड़ियों में बड़े बंगलो में बड़े पदों में बैठे हैं सभी जानते हैं कि अभी बरसात का मौसम ठीक से गुजरा भी नही और सर पर त्यौहार और ठंड दोनों है ऐसे में अर्धनिर्मित घरों में रहने को मजबूर गरीब का गुजर बसर कैसे हो रहा है हमने नोडल अधिकारी एवं महापौर को ज्ञापन सौप कर आग्रह किया है कि राजनैतिक विरोधाभाष से ऊपर उठकर हितग्रहियों की मूल समस्या में ध्यान केंद्रित कर उन्हें शीघ्र रुका हुआ भुगतान किया जाए जिससे उनके अस्त व्यस्त जीवन मे स्थिरता आए एवं आगामी त्यौहार शांति से गुजरे ।


इस अवसर पर मुख्य रूप से चूड़ामणि वार्ड के अशोक ठाकुर,कृष्णा यादव,केवल अग्रवाल,आशीष सावरकर, गब्बर यादव सहित50 हितग्राही परिवार उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!