बालोद- भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन से अब 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मना रही है ..इस दौरान भाजपा जहां स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश देंगे वही पसरी गंदगियों से प्रशासन को आइना भी दिखाएंगे… कुछ ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला…बालोद जिले के जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के युवा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने आज सुबह से ही जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गंगा मैया मंदिर के सामने सफाई अभियान चलाए…इस दौरान भाजपा नेता बताया कि प्रशासन ने करीब 4 वर्ष पहले मंदिर के सामने केनाल तट पर लाखों रुपये खर्च कर इस जगह का सौंदर्यीकरण किया…लेकिन उसके बाद से प्रशासन ने इस ओर कभी घ्यान भी नही दिए ..वही वर्तमान में सूबे के मुख्यमंत्री इस वक्त 4 दिवसीय बालोद जिले के दौरे पर है…औऱ इस सफाई अभियान के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है .और यह बताने में जुटे है कि बालोद जिले में स्वच्छता के नाम पर प्रशासन किसी भी तरह ध्यान नही दे रहा है जिसके चलते आज धार्मिक स्थलों के आसपास के इलाके भी गंदगी से पटा पड़ा है
Hn दिखावे के लिए पॉलिटिशियंस क्या नही करते हैं इतने दिन से सो रहे थे क्या आज धर्म की भाव उमड़ पड़ी है, बड़ी धार्मिक बाते कर रहे हो, इतनी ही आस्था है तो एकदिन की दिखावे वाली सफाई नही रोज रोज सफाई किया करो महोदय।