प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*सीएम आगमन को लेकर लोगो व कांग्रेसियों में उत्साह…लेकिन भाजपा नेता ने इस धार्मिक स्थल पर सफाई अभियान चलाते प्रशासन पर लगाये क्या आरोप..देखे ये खबर*

 

बालोद- भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन से अब 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मना रही है ..इस दौरान भाजपा जहां स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश देंगे वही पसरी गंदगियों से प्रशासन को आइना भी दिखाएंगे… कुछ ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला…बालोद जिले के जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के युवा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने आज सुबह से ही जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गंगा मैया मंदिर के सामने सफाई अभियान चलाए…इस दौरान भाजपा नेता बताया कि प्रशासन ने करीब 4 वर्ष पहले मंदिर के सामने केनाल तट पर लाखों रुपये खर्च कर इस जगह का सौंदर्यीकरण किया…लेकिन उसके बाद से प्रशासन ने इस ओर कभी घ्यान भी नही दिए ..वही वर्तमान में सूबे के मुख्यमंत्री इस वक्त 4 दिवसीय बालोद जिले के दौरे पर है…औऱ इस सफाई अभियान के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है .और यह बताने में जुटे है कि बालोद जिले में स्वच्छता के नाम पर प्रशासन किसी भी तरह ध्यान नही दे रहा है जिसके चलते आज धार्मिक स्थलों के आसपास के इलाके भी गंदगी से पटा पड़ा है

One thought on “*सीएम आगमन को लेकर लोगो व कांग्रेसियों में उत्साह…लेकिन भाजपा नेता ने इस धार्मिक स्थल पर सफाई अभियान चलाते प्रशासन पर लगाये क्या आरोप..देखे ये खबर*

  1. Hn दिखावे के लिए पॉलिटिशियंस क्या नही करते हैं इतने दिन से सो रहे थे क्या आज धर्म की भाव उमड़ पड़ी है, बड़ी धार्मिक बाते कर रहे हो, इतनी ही आस्था है तो एकदिन की दिखावे वाली सफाई नही रोज रोज सफाई किया करो महोदय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!