बालोद- जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम मालीधोरी की एक नन्ही सी बच्ची अरध्याया चंदेल 19 सितंबर को अपने जन्मदिन पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से भावुक अपील किया था।जिस पर मुख्यमंत्री भुपेश बधेल ने आज दोपहर 12 बजे छोटी सी नन्ही बच्ची के धंर पहुचकर अरध्याया चंदेल की जन्मदिन पर केक काटकर मनाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मालीधोरी स्थित अरध्याया चंदेल के धंर को मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी पहुचकर जाच कर रहे।इस दौरान धंर के आस पास पुलिस कर्मियों की तैनाती किया गयाहैं। मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर बच्ची के परिजन फुले नही समा रहे हैं और स्वागत की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा हैं। बता दे कि शनिवार को नन्ही सी बच्ची ने भुपेश कका को 19 सितंबर को जन्मदिन होने और केक खाने के लिए निमंत्रण देने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो हुआ था।बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 सितंबर को लोहारा ब्लाक के ग्राम मालिधोरी में भेंट कार्यक्रम में पहुचेगे जहाँ लोगो से भेंट मुलाकात करेंगे इसी गांव में ही छोटी सी नन्ही बच्ची अरध्याया चंदेल रहती हैं। जो मुख्यमंत्री भुपेश कका को भावुक अपील करते हुए जन्मदिन में शामिल होने और केक खाने का निवेदन वीडियो के माध्यम से किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने उक्त बच्ची की भावुक अपील पर आज धंर पहुचकर केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे।बालोद- जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम मालीधोरी की एक नन्ही सी बच्ची अरध्याया चंदेल 19 सितंबर को अपने जन्मदिन पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से भावुक अपील की थी।जिस पर मुख्यमंत्री भुपेश बधेल ने आज दोपहर 12 बजे छोटी सी नन्ही बच्ची के धंर पहुचकर अरध्याया चंदेल की जन्मदिन पर केक काटकर मनाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मालीघोरी स्थित अरध्याया चंदेल के धंर को मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी पहुचकर जाच कर रहे।इस दौरान धंर के आस पास पुलिस कर्मियों की तैनाती किया गयाहैं। मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर बच्ची के परिजन फुले नही समा रहे हैं और स्वागत की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा हैं। बता दे कि शनिवार को नन्ही सी बच्ची ने भुपेश कका को 19 सितंबर को जन्मदिन होने और केक खाने के लिए निमंत्रण देने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो हुआ था।बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 सितंबर को लोहारा ब्लाक के ग्राम मालिधोरी में भेंट कार्यक्रम में पहुचेगे जहाँ लोगो से भेंट मुलाकात करेंगे इसी गांव में ही छोटी सी नन्ही बच्ची अरध्याया चंदेल रहती हैं। जो मुख्यमंत्री भुपेश कका को भावुक अपील करते हुए जन्मदिन में शामिल होने और केक खाने का निवेदन वीडियो के माध्यम से किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने उक्त बच्ची की भावुक अपील पर आज धंर पहुचकर केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे।