बालोद-बालोद निवासी सलीम तिगाला को धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने भले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन उनके कारनामे आज भी लगातार सामने आ रहे है ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया जिस पर ग्रामीण ने बालोद थाने में सलीम के खिलाफ लाखो की ठगी व फर्जी लोन का फिर एक शिकायत की है आपको बतादे सलीम तिगाला द्वारा भोले भाले लोगो को अपने झांसा में लेकर धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने के मामले लगातार सामने आ रहे है। धोखाधड़ी के एक और मामला सामने आया हैं जिसमे बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरादाह के किसान अजर पटेल के साथ बालोद निवासी सलीम तिगाला द्वारा जमीन खरीदी बिक्री के नाम से 19 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले सामने आया हैं। जिस पर बालोद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रार्थी किसान अजर पटेल ने बताया आज से करीबन 05 साल पूर्व कर्ज अधिक हो जाने से अपने नाम की ग्राम बघमरा खार में स्थित 1.95 एकड़ जमीन को बिक्री करने हेतु चर्चा किया था। उसी दौरान बालोद के सलीम तिगाला द्वारा जमीन को खरीदने के लिये अजर पटेल की बाड़ी में आये और पूरी जमीन को 36 लाख रूपए में बिक्री करने हेतु सौदा किया। ब्याना के रूप में 51हजार रूपये देते हुये इकरारनामा तैयार किये थे और किसान की सम्पूर्ण जमीन को सलीम तिगाला द्वारा अपने रिश्तेदार जफर तिगाला निवासी स्टेशन रोड बालोद व डेयरी फार्म में काम करने वाला नोहर राम यादव ग्राम नेवारीखुर्द व नारायण सतनामी निवासी कांसीबंद तालाब बालोद के नाम पर टुकड़ो में रजिस्ट्री कराकर इकरारनामा के अनुसार जमीन की सम्पूर्ण राशि को चेक के माध्यम से देने का हवाला देते हुए स्वयं चेक अपने पास रख लिये और नगद राशि देने का वादा करते हुये अब तक बिक्री की राशि नहीं दिये। मांगने पर पुन: इकरारनामा तैयार करना व चेक दिये थे। किन्तु उनके नाम के खाता में पर्याप्त राशि नहीं होने से चेक बाउंस हो गया है तथा उक्त कृषि भूमि पर सलीम तिगाली द्वारा जफर तिगाला के नाम पर 12 लाख रूपये, नोहर राम यादव के नाम पर 12 लाख रूपये, नारायण बघेल के नाम पर 12 लाख रूपये, तथा मेरे नाम पर भी 12 लाख रूपये डेयरी फार्म संचालित करने के लिए कर्ज लिया गया है। जिसे आज तक कुल 48 लाख रुपये किसान की जमीन को बंधक कर तथा उनके द्वारा रजिस्ट्री किए गए भूमि का प्रतिफल भी किसान को आज तक प्राप्त नहीं हुआ है । किसान ने थाने में किये शिकायत के अनुसार उनकी बिक्री की गई जमीन की कुछ जमीन के हिस्सा को अन्य जगह बिक्री कर36,00,000/- रूपये में से 17,00,000/- रूपये उसे मिला है और शेष राशि 19,00,000/- रूपये अब तक किसान को नहीं दे रहा है ।जिसके चलते किसान ने खुद के साथ छल- कपट कर धोखाधड़ी करने के मामले में बालोद थाने में शिकायत की है।
- Home
- *नही थम रहा सलीम का कारनामा…बघमरा के एक किसान ने फिर एक बार लाखो रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत बालोद थाने में की..क्या है पूरा मामला..पढ़े प्रदेशरूचि पर*