बालोद-बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी एक व्यक्ति को जियो ऑफिस का अधिकारी बताकर 5 लाख रुपये का लॉटरी का झांसा देकर 2 लाख 50 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। प्रार्थी अनिल कुमार ने तीन मोबाइल धारक के खिलाफ थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।पुलिस मोबाइल धारक तीनो व्यक्ति के खिलाफ 34,420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।खैरा निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि महाशिवरात्रि के दिन सुबह 5 बजे मोबाईल नंबर 84******429 से सूरज सिधानिया काल आया और अपने आप को जियो ऑफिस का अधिकारी बताकर मेरे मोबाईल नंबर 78*****91 में 5 लाख रुपये का लाटरी लगने की बाते कही गई ।इस पर आप लेना चाहते हो क्या, जिस पर ठीक है हमारा पैसा दे दो तो कहा। बैक खाता पूछने पर मैने पंजाब नेशनल बैंक शाख बालोद के खाता नंबर दिया गया तब उनके द्वारा कहा गया कि पैसा ट्रांसफर करने के लिए दस्तावेज का कार्य करना है कहकर सूरज सिंघानिया द्वारा 2 हजार रुपये मोबाईल नंबर 93*****33 श्यामलाल वल्द फुलसिंग झांसी के नाम के ऑनलाईन फोन-पे में जमा करने कहा गया।जिस पर 2 हजार रुपये ऑनलाईन फोन-पे के माध्यम से जमा कर दिया ।फिर मैने 02 दिनों बाद सूरज सिंघानिया जियो अधिकारी के मोबाईल नंबर 84*****29 पर कल कर पूछा कि मेरा पैसा कब आयेगा, तो उन्होने कहा कि, कुछ प्रावधान आ गया है जिसके तहत पैसा ट्रांसफर हो गया है, उसके लिए कुछ पैसा और ट्रांसफर करना होगा कहकर पांच लाख रूपये का 10 प्रतिशत की दर से 15 हजार (पन्द्रह हजार रूपये) जमा करना होगा, तब मैने 15 हजार जमा किया।ढूंढकर कुछ लोगों से मांगकर 15,000/- (पन्द्रह हजार रूपये) मोबाईल नंबर 93******233 श्यामलाल वल्द फुलसिंग के ऑनलाईन फोन-पे पर डाल दिया । फिर मेरे द्वारा 02 दिनों बाद पुन: सूरज सिंघानिया जियो अधिकारी के मोबाईल नंबर 84*****429 पर कल करके पांच लाख रूपये के बारे में पूछने पर कहा गया कि, पैसा ट्रांसफर नही हो रहा है कहकर 15,000/- (पन्द्रह हजार रूपये) फिर मांग किये तो मैने मोबाईल नंबर 93****233 श्याम वल्द फुलसिंग के ऑनालाई फोन-पे पर डाल दिया । उसके फिर से पुन- सूरज सिंघानिया जियो अधिकारीके मोबाईल नंबर 84*****429 से मेरे मोबाईल नंबर 78*****5191 पर कल आया और कहने लगे कि, आपके द्वारा दिये बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में लाटरी का 5 लाख रुपय ट्रांसफर नही हो रहा है और पैसा जमा करना पडेगा कहकर मुझे गुमराह कर 25,000/- रूपये 50,000/- रूपये कई बार अलग अलग रकम मोबाइल नंबर 93******33 श्यामलाल वल्द फुलसिंग के ऑनलाईन फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर करवाया गया । उसके बाद फिर पुन: सूरज सिंघानिया जियो अधिकारी द्वारा मेरे मोबाईल नंबर से कहा कि, आपके 5 लाख रुपये को बढाकर 10 लाख रुपय कर दिया गया है तब मेरे द्वारा कहा गया मुझे कोई लटरी का पैसा नही चाहिये मुझे मेरे जमा किये हुये रकम वापस कर दो तब सूरज सिंघानिया द्वारा कहा गया कि, आपका पैसा वापस नही होगा इस तरह से 2 लाख 50 हजार रुपये की ठगी किया हैं।
- Home
- *सावधान:- खुद को जिओ आफिस का अधिकारी बताकर ग्रामीण को 10 लाख का लाटरी का दिया झांसा…और ग्रामीण से ठग लिए ढाई लाख रुपये*