बालोद-बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत उमरादाह के आश्रित ग्राम चरोटा के गलियों में अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने व गांव में व्याप्त गंदगी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जंन चौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। जिला मुख्यालय 6 किमी. दूरी पर स्थित ग्राम-पंचायत उमरादाह का से आश्रित ग्राम चरोटा जो आदर्श गोठान ग्राम के नाम से जाना जाता है आज गाँव की स्थिति इतनी खराब है कि प्रवेश द्वार पर ही पूरा कूड़ा-करकट से अटा पड़ा हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में स्वयं पंच, ग्राम-पटेल स्वास्थ समिति के अध्यक्ष गंदगी करने में अपनी भागीदारी निभा रहें गाँव की छोटी गलियों में अपने मवेशियों को बाँध कर गंदगी की जा रही हैं। जिससे ग्रामीणों को गंदगी से होकर आवागमन करने के लिए मजबूर हैं।
गांव में एक दूसरे को देखकर गलियों में कर रहे अतिक्रमण
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गलियों में निवासरत लोगो के द्वारा एक दूसरे को देखकर अपने धंर के सामने अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया हैं।जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं लेकिन सरपँच द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। गांव के गली में स्थित धंर के सामने मवेशियों का बांध दिया जाता है. इन पर उचित कार्यवाही के साथ-साथ गाँव में हो रहे अवैध कब्जा अतिक्रमण पर शासन स्तर पर रोक लगाये जिससे हम ग्रामवासी गर्व से गौरव ग्रामवासी कहलायें व सबको गली-मोहल्ले में चलने आने जाने में परेशानियों न हों। ग्रामीणों ने गांव के गलियो में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने व गांव में व्याप्त गदगी से निजात दिलाने की मांग शासन प्रशासन से किया हैं। ज्ञापन सौपने के दौरान माखन लाल साहू , प्यारे लाल साहू, श्याम लाल ठाकुर ,गजेन्द्र राणा, रोशन विश्वकर्मा, तुमराम बंजारे , डिकेश्वर , राजकुमार साहू, हेमन्त साहू सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।