बालोद- पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में यातायात जागरुकता अभियान के तहत ट्रैफिक प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी एवं ट्रैफिक स्टाफ के द्वारा टैक्सी स्टैण्ड बालोद में चार पहिया वाहन स्कार्पियो ,बोलेरो, कार, ट्रक, हाईवा आदि के चालकों को दुर्घटनाओं से बचने हेतू सही तरीक़े से सीट बेल्ट बांधने के तरीके को बताया और सीट बेल्ट लगाने के फायदे के संबध में विस्तार से जानकारी दिया जैसे सीट बेल्ट लगाने से कही पर कोई भी गाड़ी दुर्घटना होती है तो एयर बैग तुरंत खुल जायेगा। सीट बेल्ट लगाने से कोई भी जन की हानि नहीं होगी। ड्राईवर को कोई चोट खरोंच नही लगेगा आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया तथा सभी आम जनता से अपील किया गया है कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगा कर ही गाड़ी चलाए जल्द बाजी में सीट बेल्ट लगाने ना भूलें और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेंट लगाए, नशे का सेवन कर वाहन ना चलाये, यातायात नियमों का पालन करें आम जनता से अपील किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस बालोद सहायक उप निरीक्षक सुंदर मंडावी, प्र. आर. प्रदीप यादव , प्र. आर. गावड़े, प्र. आर. सुधाकर आर. दामले, आर. विश्वास और आर. अरविंद उपस्थित रहे।
- Home
- ज्यादातर दुर्घटनाओं में सीट बेल्ट नही लगने के चलते कार चालको की जाती है जान..सीट बेल्ट कार ड्राइविंग में कितना जरूरी..ये जानकारी दे रही बालोद ट्रैफिक पुलिस.. पढ़े पूरी खबर