बालोद / गुरूर। 34% मंहगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर सोमवार से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील ईकाई गुरुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज़ मां भारती तथा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना तथा राजकीय गीत के साथ हुआ। आंदोलन का प्रभाव सभी शासकीय कार्यालयों में देखने को मिला। सभी कार्यालयों में काम काज बंद रहा। तहसील कार्यालय, सिंचाई विभाग के कार्यालय, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आदि सभी कार्यालयों के कर्मचारी तथा अधिकारी आंदोलन में सम्मिलित रहे। सरकार के अड़ियल रवैए के कारण छत्तीसगढ़ के लगभग 91 मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन आंदोलनरत हैं।
देखे ये वीडियो
यह आंदोलन मांग पूरी होने पर ही समाप्त होगा। आंदोलन स्थल पर सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। मनोज भारद्वाज तहसीलदार, भागवत राम ठाकुर संयोजक, कन्हैयालाल गजेन्द्र, चन्द्रभान सिंह निर्मलकर, चित्रांगद प्रसाद चंद्राकर, एम एल टंडन, भोज राम सिन्हा, धीरज राम रामटेके, टीकेन्द्र कुमार साहू, मोहनलाल सिन्हा, सीमा साहू, मानकी ठाकुर, गोपाल दास मानिकपुरी, वेदप्रकाश भैंसले, नारायणी साहू, संगीता महिलांग, वेदप्रकाश वर्मा, के आर उर्वशा, जयप्रकाश राजपूत, चम्पा लाल मोरार, तुलसी राम साहू, भगवानी राम सिन्हा, मदन लाल साहू, सुशील कुमार झा, एस सी यादव, प्रमोद कुमार साहू, भगवानी राम सिन्हा, विमला रानी साहू विशेष रूप से उपस्थित रहकर आंदोलनकारियों के मन में उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन कुशल राम किशोर प्रधान पाठक ने किया। सभा का समापन 4 बजे किया गया।