प्रदेश रूचि


*सरकारी दफ्तर में ही महिला कर्मचारियों की सुरक्षा उठने लगा सवाल….मंडी सचिव के खिलाफ महिला कर्मचारियों ने की शिकायत…सार्वजनिक रूप से महिला कर्मचारियों से अभद्रता और अनर्गल टिप्पणी का है आरोप….क्या है पूरा मामला..पढ़े पूरी खबर …सिर्फ प्रदेशरूचि पर*

बालोद – बालोद जिला मुख्यालय स्थित कृषि मंडी सचिव के द्वारा मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में पदस्थ महिला कर्मचारियों के साथ सार्वजनिक रूप से अभद्रता करने का मामला सामने आया है इस पूरे मामले में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में पदस्थ महिला कर्मचारियों ने कृषि विभाग उप संचालक और मंडी अध्यक्ष के पास लिखित शिकायत करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है वही मामले में कृषि उपसंचालक ने मंडी सचिव को पत्र लिखकर 3 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है

पूरे मामले में शिकायतकर्ता द्वारा लिखे पत्र के अनुसार दिनांक 16.08.2022 को कार्यालयीन समय 11:30 बजे मंडी सचिव आर. जी. सुनहरे के द्वारा मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला बालोद में पदस्थ महिला कर्मचारी प्रणीता सान्याल एवं नूतन कुंजाम को मंडी परिसर के प्रांगण मे बुलाकर उनसे अभद्रतापूर्ण बाते करते हुए कहा कि बारिश के चलते मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला से पानी रिसाव होकर उनके मंडी कार्यालय के रखे रिकार्ड खराब हो रहा जिसका दोषी उन महिला कर्मचारियों को बताते हुए बहुत बुरा-भला कहा गया उनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चेहरे एवं पहनावे को लेकर टिप्पणी किया गया जो कि एक महिला द्वारा सुनना असहनीय है। वही मंडी सचिव ने मंडी लैब को कीड़े-मकोड़ो की रहने की जगह कहा गया एवं तथा महिला कर्मचारियों की योग्यता पर ही प्रश्न खड़ा कर दिया । यही नही बारिस की पानी से उनके रिकार्ड खराब खराब होने का गुस्सा उन महिला कर्मचारियों पर उतारते हुए अपने समस्त स्टाफ के सामने उनके खिलाफ एफ.आई.आर. करने की धमकी दे डाली जिसको सुनकर महिला कर्मचारियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी । सचिव महोदय का गुस्सा इतने पर भी शांत नही हुआ तो कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी धूर्त कहकर संबोधित कर दिया । जो कि अशोभनिय एवं सर्वथा अनुचित है। महिला कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय वापस आते समय मंडी सचिव ने ऐसे शब्द का प्रयोग किया गया जो लिखित मे बयान नहीं किया जा सकता।

महिला कर्मचारियों ने बताया कि मंडी सचिव ने हमारी अवस्था को न जानते हुए उंची आवाज मे सामूहिक रूप से उनकी अपमानजनक बातों से हमें मानसिक रूप से आघाता पहुचा है। हमारे सेवाकाल मे कभी हमारे साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया गया है। जिले मे हो रही भारी वर्षा से जो स्वाभाविक सिपेज हुआ है उसकी शिकायत औपचारिक रूप से न करते हुए श्री सचिव ने अनऔपचारिक तरीके से दो महिला कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। वही इस पूरे मामले पर महिला कर्मचारियों ने उक्त अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है जिसके बाद कृषि उपसंचालक ने मंडी सचिव इस पूरे मामले में पत्र लिखकर 3 दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है वही मामले को लेकर कलेक्टर,कृषि संचालक ,संयुक्त संचालक कृषि विपणन बोर्ड, सहित उच्चाधिकारियों को भी मामले की जानकारी भेज दी गई है बहरहाल देखना होगा महिला कर्मचारियों से अभद्रता करने वाले मंडी सचिव के खिलाफ आगे क्या कार्यवाही की जाती है।

 

https://twitter.com/PradeshRuchi1/status/1560331097686175745?t=d_OKPACIosFrCPBwczyYaA&s=09

 

*सरकारी दफ्तर में ही महिला कर्मचारियों की सुरक्षा उठने लगा सवाल….मंडी सचिव के खिलाफ महिला कर्मचारियों ने की शिकायत…सार्वजनिक रूप से महिला कर्मचारियों से अभद्रता और अनर्गल टिप्पणी का है आरोप….क्या है पूरा मामला..पढ़े पूरी खबर …सिर्फ प्रदेशरूचि पर*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!