प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*बेरोजगारी भत्ता व रोजगार के मुद्दे पर भाजयुमो ने किया बालोद कलेक्टोरेट… इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने दिया ये बड़ा बयान..पढ़े पूरी खबर प्रदेशरूचि पर*.

बालोद-बेरोजगारी भत्ता व रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजयुमो ने बुधवार को कलेक्टोरेट का घेराव किया। विरोध-प्रदर्शन में भाजपा के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। भाजपाइयों ने रैली निकालकर झलमला चौक होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर घेराव किया। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस जगह-जगह तैनात थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर धक्कामुक्की होती रही।

काग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से युवाओं में आक्रोश

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा की छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने के वादों के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से युवाओं में आक्रोश है। युवा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने को तैयार हैं। 2023 के चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने युवा दृढ़ संकल्पित हो चुके हैं।

युवाओं के दम पर भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेंगे: पवन साहू

भाजपा नेता पवन साहू ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ की हड्डी है। भाजपा युवा मोर्चा के माध्यम से हर कार्यक्रम करने को तैयार रहती है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और हम युवाओं के दाम पर इस कांग्रेस झूठी और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

न रोजगार मिला न बेरोजगारी भत्ता

भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद के जिला अध्यक्ष आदित्य पिपरे ने कहा की बालोद जिले में हजारों बेरोजगार युवा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं, जिन्हें न तो रोजगार मिला और न ही उन्हें अब तक बेरोजगारी भत्ता। आज युवा लगातार ठगा सा महसूस कर रहा है। उसे लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार छल रही है। झूठा घोषणा-पत्र तैयार कर कांग्रेस सत्ता हासिल करने में तो सफल हो गई, लेकिन सत्ता पाने के बाद अपने वादाखिलाफी से युवाओं को छला है। कलेक्ट्रेक्ट धेराव में जिले भर के भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!