बालोद। बालोद जिला मुख्यालय में आज का दिन प्रशासन के लिए कुछ चुनौती भरा दिन हो सकता है आज जहां भारतीय जनता युवा जिला बालोद की टीम प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं के 2500रुपया प्रतिमाह की माँग को लेकर ज़िलाध्यक्ष आदित्य सिंह पिपरे के नेतृत्व में जमकर हल्ला बोलेगा।जिसको लेकर भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी ने बताया भूपेश सरकार ने 2018 विधानसभा चुनाव में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से झूठे वादे कर रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई।जिसको लेकर आज युवा मोर्चा बालोद कलेक्टर का घेराव करेगी और 24 अगस्त को युवाओं के अधिकार को लेकर प्रदेश के राजधानी रायपुर में भाजयुमो हल्ला बोलते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे जिसमे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बालोद जिला के युवा बड़ी संख्या में शामिल होंगे ।
गन्ना उत्पादक किसान का हल्लाबोल
एक ओर जब भाजयुमो कलेक्टोरेट घेराव के लिए निकलेगी वही दुसरीं तरफ जिले के गन्ना उत्पादक किसान संघ बालोद जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में गन्ना किसानों के अंतर की राशि को लेकर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।गन्ना किसान संघ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक ओर सरकार अपने आप को किसानों की हितैषी बताकर ढ़िढोरा पीट रही है वहीं दूसरी तरफ किसानों के फसल का भुगतान समय पर करती नहीं।फसल चक्र परिवर्तन करने वाले किसानों को प्रति एकड़ दस हजार रुपये देने की बात भी झूठा साबित हो रहा है।किसान संघ ने कहा कि लोक लुभावन घोषणा कर सरकार में बैठी इस सरकार की मंशा किसान समझ गयी है।वही अब किसान अपने अधिकारों के आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर हो चुके है जिसको लेकर गन्ना किसान संघ भी आज से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रही हैI