बालोद- जिला सहित कैचमेंट एरिया में पिछले तीन दिनों से लगातार हुई बारिश से दुर्ग संभाग का सबसे बड़ा व तीन जिलों की जीवनदायनी तांदुला जलाशय में रिकॉर्ड जल भराव हो गया है। प्रदेश के सबसे बड़े तीसरे नंबर का जलाशय तीन साल बाद ओवरफ्लो हुआ है। एक किलोमीटर एरिया तक छलकने वाले विहंगम दृश्य को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ जूटने लगी है।
तांदुला जलाशय के रपटे से एक फिट छलक रहा पानी
तीन साल बाद बालोद ,बेमेतरा व् दुर्ग जिले की जीवनदायनी तांदुला जलाशय रपटा से एक फिट पानी छलक रहा हैं । तांदुला जलाशय जलाशय के कैचमेंट एरिया में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने से लगभग एक फिट पानी छलक रहा हैं।तांदुला जलाशय में मंगलवार की सुबह 8 बजे की स्थिति में 39.70 फिट पानी भराव हो चुका हैं। जलाशय में पानी की भारी आवक भी अब भी जारी हैं जिसके कारण छलकने का सिलसिला बढ़ते चरण में हैं । जलाशय के छलकने की इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए सुबह से ही लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही हैं ।हर कोई इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं ।जानकारी के अनुसार जलाशय में सोमवार की सुबह में पानी की आवक काम होने के कारण रपटे से लहरें की पानी ही छलक रही थी ।वहीँ शाम को 38.60 फिट पानी भराव होने से रपटे से 8 इंच पानी रपटे से छलक रही थी मंगलवार की सुबह 8 बजे की स्थिति में जलाशय के रपटे से लगभग एक फिट पानी छलक रहा हैं। बढ़ती ही जा रही हैं जलाशय तांदुला में तेजी से जलभराव हो रहा है। आज की स्थिति में तांदुला में 39.70 फिट पानी भर गया हैं । सिंचाई विभाग की मानें तो तीन साल में अब तक इस बार सबसे ज्यादा जलभराव हुआ है।