बालोद-दो दिनों की बारिश से तांदुला छलकने के कगार पर पहुंच गया है। सोमवार की सुबह से हवा के झोकों से पानी छलक रहा है। सोमवार की सुबह तक तांदुला में 38 फीट यानी 95 प्रतिशत पानी का भराव हो चुका था। सिर्फ आधा फीट पानी की आवश्यकता है। इसके बाद ओवरफ्लो होगा। देर शाम या मंगलवार सुबह तक तांदुला ओवरफ्लो होने की संभावना है। वही गोंदली जलाशय में 29.50 फिट यानी 75 प्रतिशत जल भराव हो चुका हैं
।पर्यटकों को लगातार बारिश से उम्मीद है कि मंगलवार सुबह तांदुला छलकने का नजारा अवश्य देखेंगे। तांदुला के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से जिले की जीवनदायिनी तांदुला जलाशय का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सुबह से शाम तक रुक-रुककर अच्छी बारिश होने से तांदुला में जल्दी पानी का भराव हुआ है। शनिवार की शाम तक 35 फीट पानी का भराव हो चुका था। लेकिन रविवार रात और सोमवार सुबह अच्छी बारिश होने से तीन फीट पानी की बढोत्तरी तांदुला जलाशय में हुई है। अभी चारामा, डौंडी, मुल्लेगुड़ा अन्य जंगल क्षेत्रों से बडे़ नाली के माध्यम से पानी जलाशय में पहुंच रहा है।