बालोद -ग्राम सांकरी निवासी किशोर जैन की धर्मपत्नी प्रेमलता जैन की डिलवरी भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुई थी।बच्चे के जन्म केबाद उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी उसे वेंटिलेटर में रखा गया था जहाँ सुधार होता दिखाई नही दे रहा था तथा 20 हजार रु से ऊपर प्रतिदिन खर्च हो रहा था।उन्हें कोई सकरात्मकजवाब वहां के स्टाफ से नही मिल रहता बल्कि भ्रमित किया जा रहा था कि बच जाने पर भी मानसिक विकार हो सकता है।परिवार के एक सदस्य ओमप्रकाश भंसाली ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन हजारों रु खर्च करने के बाद भी कोई लाभ की आशा नही दिखाई देने पर नाउम्मीद होकर वहां से डिस्चार्ज करवा लिए।किसी ने बालोद के जिला अस्पताल में भर्ती करने का सुझाव दिया,।जिला अस्पताल के चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ अमित गौर एवम उनके स्टाफ के प्रयास से अब बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
परिजन जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों एवम स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बच्चे को नवजीवन देने वाले स्टाफ को धन्यबाद ज्ञापित किया है।
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्था में इन दिनों काफी सुधार देखा जा रहा है,।जिले के कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह का भी जिला चिकित्सालय कीचिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिये लगातार प्रयासरत है।