बालोद- दल्लीराजहरा माइंस के ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर माइंस की गेट के पास बैठ गए हैं ठेका कर्मचारियों में लगभग 2 हजार से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर होने की वजह से माइंस का काम पूरी तरह प्रभावित हो चुका है जिस वजह से भिलाई इस्पात संयंत्र को अब करोड़ों का नुकसान हो सकता है
पिछले कुछ दिनों से ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर माइंस प्रबंधन और भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे जहां इनकी बैठक में इन्होंने अपनी तीन मांगे एरियस के साथ माइंस भत्ता रात्रि पाली भत्ता व चिकित्सा सुविधा की मांग कर रहे थे मगर माइंस प्रबंधन और इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिस वजह से ठेका कर्मचारी नाराज हो गए और उन्होंने अब अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है इस वजह से माइंस का काम प्रभावित हो चुका है जिससे सीधा असर भिलाई इस्पात संयंत्र को होगा कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल करेंगे वहीं कर्मचारियों की हड़ताल को सीटू इंटक छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने समर्थन कर दिया है जिस वजह से यह आंदोलन और उग्र हो चुका है