प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*जिला शिक्षाधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण में फिर आज इस स्कूल के शिक्षक मिले नदारद….तो यहाँ छात्र कम होने की जानकारी शिक्षकों लिए…और कहां क्या मिली खामियां पढ़े पूरी खबर प्रदेशरूचि पर*

बालोद – जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे शाला निरीक्षण में दिनॉंक 06.08.2022 दिन शनिवार को डौण्डीलोहारा विकासखंड के अंतर्गत संचालित शास. उच्च.माध्य.विद्या सुरेगांव का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे एवं बच्चों से रू-ब-रू हुए इस दौरान उन्होनें कक्षा बारहवीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के टिप्स दिये तथा लक्ष्य निर्धारित कर पढाई करने हेतु प्रेरित किये। अंग्रेजी, भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र में अधिक बच्चों के अनुर्त्तीण होने का कारण संबंधित विषय शिक्षकों से पूछे ,तथा परीणाम सुधारने हेतु सभी शिक्षकों को निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने शास प्राथमिक शाला खैरा, कोबा, माध्य शाला कोबा, खैरा, हाई स्कूल कोबा, हायर सेकेण्डरी स्कूल सुरेगांव तथा गुण्डरदेही विकासखंड के स्वामी आत्मांनद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम गुण्डरदेही, माध्यमिक शाला अर्जुन्दा का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला खैरा में शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थित संतोषजन पायी गई व प्राथमिक शाला कोबा में एक शिक्षक श्री उगेश कुमार देशमुख अनुपस्थित थे। जिस पर त्वरित कार्यावाही करते हुए कारण बताओ नोटिस सूचना पत्र जारी करने निर्देशित किये।
उन्होनें माध्यमिक शाला कोबा में कक्षा आठवीं के बच्चों को एन.एम.एम.एस. के फार्म भराने हेतु निर्देशित किये, वहीं माध्यमिक शाला खैरा में प्रधानपाठक के द्वारा स्कूल का संचालन किया जा रहा था, शेष शिक्षक श्री लक्ष्मीकांत नेताम एवं श्री उत्तम कुमार साहू बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे, जिस पर त्वरित कार्यावाही तीन दिवस के भीतर अनुपस्थित का स्पष्ट कारण बताने हेतु कारण बताओ नोटिस सूचना पत्र जारी करने निर्देश दिये । शास. हाई स्कूल कोबा व हायर सेकेण्डरी स्कूल सुरेगांव व माध्यमिक शाला अर्जुन्दा में शिक्षक व बच्चों की उपस्थित तथा सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!