धमतरी …जिले के बोराई थाना इलाके में पिता ने अपने पुत्र को घर से बाहर जाने मना किया इसी बात पर दोनों में हुये विवाद पर पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी। हालांकि अब आरोपी पुत्र पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की रात का यह मामला है, जब बोराई थाना क्षेत्र के ग्राम कोटपारा में ग्रामीण धनसिंग उम्र 40 वर्ष की हत्या हो गई थी। बताया गया कि हरेली की रात में मृतक का पुत्र नरेश सामरथ अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था जोकि अपने घर आया। कुछ देर में फिर वापस जाने लगा जिसे पिता ने रोकते हुये बाहर जाने से मना किया। इसी बात पर दोनों में-विवाद हुआ और पुत्र ने पिता पर डंडे से प्राणघातक हमला कर उसे चोट पहुंचाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। एसपी प्रशांत ठाकुर और एएसपी मेघा टेमभुरकर के निर्देशन पर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत कार्यवाही की है। ईधर इस कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगल किशोर नाग, सुरेश नेताम, सीताराम नारंग, टेमन लाल साहू, जितेन्द्र कोर्राम, दीपक साहू, गुलशन कुमार ध्रुव का विशेष योगदान रहा….
- Home
- *पिता ने रात को बाहर जाने से मना किया तो कलयुगी पुत्र ने डंडे से पीटकर कर दी अपने ही पिता की हत्या…पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार*