बालोद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार स्कुलो का भ्रमण कर जायजा ले रहे है और सभी स्कुलो के शिक्षकों हिदायत भी दे रहे है जिसका रिजल्ट अब दिखने लगा है जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा गुरूवार को शास. प्राथमिक शाला, शास. माध्यमिक शाला एवं शास. उच्च. माध्य. शाला बडभूम विकासखंड बालोद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाला में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। उन्होंने बच्चों से पढाई से संबंधित जानकारी ली एवं शिक्षकों से कहा कि बच्चों की पढाई में ज्यादा से ज्यादा फोकर करें, सभी विषयों को गंभीरता से पढाएं और जब तक बच्चे प्रश्न का उत्तर ठीक से नहीं समझते तब तक सरल तरीके से समझाने का प्रयास करें। उन्होनें कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए स्कूल संचालित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।