बालोद जिले के बोरी के ग्रामीण इन दिनों गांव में बारिस के चलते गांव से लगे गौठान के पास की गलियां कीचड़ से सराबोर है जिसको लेकर सरपंच ने गली में सीमेंटीकरण व मुरुम बिछाने की मांग बालोद जनपद में किया था सरपंच के मांग किया गया था जिस पर बालोद जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि सरपंच और सचिव ग्राम पंचायत बोरी से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार उक्त गली ग्राम पंचायत का पारंपरिक गौठान है जिसमें पूर्व में मुरूम बिछाई किया गया है। इस गली में सीमेंटीकरण हेतु विधायक से मांग किया गया है। विधायक द्वारा आगामी सूची में इसे सम्मिलित कर सीमेंटीकरण कराये जाने हेतु सहमति दी गई है।