प्रदेश रूचि

*बालोद जिले में फिर से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुआ100 के पार…आज फिर मिले इतने मरीज….पढ़े पूरी खबर*

बालोद- बालोद जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जो चिंता का विषय है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28 नए मरीज मिले हैं और 7 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 505 सैंपल लिए गए हैं जिसमें 28 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं।जुलाई के 16 दिन में 124 मरीज मिल चुके है। वर्तमान में एक्टिव केस 114 है यानी इस माह मिले सभी संक्रमितों का इलाज जारी है। शनिवार को कुल 505 लोगों ने कोरोना जांच कराया। सभी सैंपल की जांच एंटीजन किट से हुई। अब तक 6 लाख 31 हजार 626 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें 29 हजार 538 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 28 हजार 950 लोग डिस्चार्ज हो चुके है। धंर में रहकर इलाज कर रहे लोगों की सख्या 99 हैं और 14 कोरोना मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे जिले से आने वाले लोगों से अपील की है कि कोरोना जांच जरूर करवाएं। ताकि संक्रमण न फैले और खुद व परिवार सुरक्षित रहें। इसके अलावा गाइडलाइन का पालन कर सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!