प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय परामर्शदात्री बैठक में कर्मचारी संघ ने संलग्नीकरण सहित 18 बिंदुओं में कर्मचारियों की परेशानी और अस्तपाल में फैले अव्यवस्थाओ की सूची सौंपी.*

बालोद-स्वास्थ्य विभाग में जिला स्तरीय परामर्श दात्री बैठक आयोजित किया गया ।जिसमे स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम पुरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के मंडल के अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित किया गया । इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कर्मचारी अधिकरियों संबंधित विभन्न समस्यओं से बिंदुवार अवगत कराया गया।और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संघो के माध्यम से कर्मचारियो अधिकारियों के समस्यओं का निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया।

प्रमुख मांगे

संघ के 18 बिन्दुओ में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से सलग्न अधिकारी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से उनके मूल पदस्थापना स्थान में भेजा जाए।जिन कर्मचारीयो का तृतीय समयमान वेतनमान व एरियस का भुगतान लंबित है उसे तत्काल प्रभाव से प्रदाय किया जाये।सेवानिवृत्त कर्मचारीयो को जी०पी०एफ एवं अन्य मदो हेतु उनके सेवानिवृत्त काल के होने से 6 माह पूर्व भी सारी प्रक्रिया पूर्ण की जाये ताकि उन्हें भविष्य में भटकना न पड़े। ऐसा नही होने पर संबंधित लिपिक कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की जावे। देखा गया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारीयो को बाद में भटकना पड़ता है जबकि अन्य विभागों में 6 माह पूर्व ही इसकी तैयारी कर दिया जाता है। बड़ी विडंबना है कि केवल हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयो को सेवानिवृत्त पश्चात् भटकना पड़ता है। कर्मचारीयों के लंबित एमआर बिल और टीए बिल जो वर्षों से लंबित है उसे तत्काल प्रभाव से प्रदाय किया जाये।जिले के समस्त उपस्वास्थ्य केन्द्रो में 24 घंटे आपातकालीन सुविधा देने के लिए एक अतिरिक्त एएनएम की व्यवस्था हेतु शासन से अनुशंसा की जाये।फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति तत्काल करने का संघ आग्रह करता है।सर्विस बुक एवं जीपीएफ पास बुक की True कॉपी प्रत्येक कर्मचारियों के पास तत्काल उपलब्ध कराया जाये। विभिन्न विकासखण्डों में पी.एच.सी. सी.एम.सी. में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भारी कमी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में गंदगी व अव्यवस्था देखनी पड़ रही है तत्काल रिक्त पदों को भरा जायें। स्वास्थ्य विभाग के उप स्वास्थ्य केन्द्रो में जो ए.एन.एम बहने है जो आधी रात को प्रसव लेते हैं उनके लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की व्यवस्था की जायें। एजी एसएलआई पी की कॉपी प्रत्येक कर्मचारीयो को दी जाये बहुत से ऐसे सीनियर कर्मचारी है जो ऑनलाइम के कर्मचारियों व कोरोना योद्धाओं को तत्काल जोखिम भत्ता प्रदाय किया जायें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में अतिरिक्त कमरा व बाउंड्रीवॉल बनाने हेतु व्यवस्था की जाये। शासकीय भवनो में अवासरत कर्मचारीयो के भवन व मकान जो जर्जर अवस्था में है उसे तत्काल रिपेयरिंग कर नवनिर्माण किया जावे। बहुत से स्वास्थ्य केन्द्रो में टाईल्स उखड़ी हुई है। कही बाथरूम के नल खराब पानी की व्यवस्था बहुत से स्वास्थ्य केन्द्रो में इस प्रकार का अभाव है इसे तत्काल ठीक किया जाये ताकि कर्मचारीयो व मरीजो को परेशानीयों का सामना न करना पड़े। संविदा व नियमित कर्मचारीयो को उचित गुणवत्तापूर्ण मोबाइल व टेबलेट की सुविधा प्रदाय की जाये। इसके साथ ही इंटरनेट डाटा की खर्चा का भुगतान किया जाये जिससे रिपोटिंग कार्यों में परेशानी न हो। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयो को वर्दी भत्ता, सिलाई भत्ता तत्काल प्रदान किया जावे। फिल्ड कर्मचारीयो को स्टेशनरी सामाग्री विभाग के जैसे रजिस्टर, पेन, पेन्सिल इत्यादि उपलब्ध कराया जाए ताकि शासकीय कार्यों का निर्वहन सुलभता एवं सुविधापूर्वक सम्पन्न हो सके।
संघ मांग करता है कि जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हर अर्धवार्षिक व वार्षिक नियमित रूप आयोजित किया जावे। मेडिकल अवकाश व अर्जित अवकाश स्वीकृति करने हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अनुमति प्रदान करें, ताकि कर्मचारियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी संघ के प्रमुख शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!