दुर्ग- दुर्गग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महमरा ,सिलोदा खपरी ,अंजोरा, थनौद , बिरेझर एवं चंगोरी का जनसपंर्क दौरा किया जँहा विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया । क्षेत्रीय विद्यायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से सतत संपर्क बनाए रखने में भरोसा रखते हैं इसीलिए कभी लोगों से चर्चा कर तो कभी डोर टू डोर पहुंच कर आमजन के मर्ज को भांपने की कोशिश करते रहते हैं। लगातार क्षेत्र के जनता से डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया।
गृह मंत्री के इस भ्रमण के दौरान सबसे ज्यादा समस्याएं कृषको को डी.ए.पी. खाद की कमी को लेकर सामने आई मौके पर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के खाद आबंटन कोटा मे कटौती कर नहीं भेजा जा रहा है आगे कहा कि गृह मंत्री खाद की समस्या सभी जगह है इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उच्च अधिकारियों से मिलकर इसे निराकरण किया जायेगा।क्षेत्र के विधायक से मिलकर लोग खुश नजर आए और खुलकर अपनी समस्याएं गृहमंत्री को बताई। गृहमंत्री ने भी मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश व फोन से बात कर समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर ग्राम महमरा में सतनाम समाज के लिये 10 लाख की राशि एवं सिलोदा में सामुदायिक भवन 10 लाख की राशि , भूमिपूजन सहित मुक्ति धाम शेड निर्माण ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,सड़क ,नाली सहित अन्य कार्यो का लाखों रुपये की राशि से शिलान्यास किया गया।
सभी ग्राम में गठित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया ।साथ ही ग्राम अंजोरा के सदस्यों द्वारा खुमड़ी पहनाकर मंत्री का सम्मान किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव,इस मौके पर प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष बालम चक्रधारी,कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंदकुमार सेन,सहकारिता प्रकोष्ट अध्यक्ष रिवेंद्र यादव,सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, रोहित साहू,जनपद सदस्य हरेन्द्र धृतलहरे,डुमेश्वरी देशमुख, अजय वैष्णव,सरपँच महमरा खेमेश्वरी निषाद,सरपँच सिलोदा खपरी राजकुमार साहू,सरपँच अंजोरा संगीता मखान साहू,सरपँच ग्राम थनौद जागेश्वरी देशमुख, सरपंच बिरेझर इन्द्रजीत साहू,सरपँच गोमती पारकर सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।