बालोद :- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक तीन के सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने गुंडरदेही के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपकर रबी सीजन के दलहन तिलहन का 6/4 प्रकरण तथा फसल बीमा की राशि प्रभावित हितग्राही किसानों को प्रदान करने की माँग की। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि विकासखण्ड गुंडरदेही अंतर्गत पिछले रबी सीजन में दलहन तिलहन में हुए नुकसान पर प्रावधानित 6/4 प्रकरण बनाए गए हैं।और कितने किसानों को कितनी राशि प्रशासन की ओर से दी गई है। जिन किसानों को अब तक राशि नहीं मिला है वो किन कारणों से जारी नहीं हुई है। उन्होंने पत्र के माध्यम से फसल बीमा का लाभ कितने किसानों को मिला है इसकी भी जानकारी मांगी। उन्होंने शासन प्रशासन पर लचर व्यवस्था तथा किसानों के हित में त्वरित कार्य नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि 15 दिवस के भीतर 6/4 प्रकरण व फसल बीमा की राशि प्रदान नहीं कि जाती है तो किसानों के हित में किसानों के साथ गुंडरदेही में चक्काजाम तथा जनआंदोलन किए जाने की बात उन्होंने कही है। इस दौरान ज्ञापन देते समय सांसद प्रतिनिधि दयाराम सिन्हा तथा देवा सोनकर युवा मोर्चा मंत्री ,शेखर यादव युवा नेता ,भी मौजूद रहे।