प्रदेश रूचि


1 ऑटो में कितने लोगों को सवारी करते आपने देखे होंगे…1..2…या 7-8 लेकिन यहाँ पर चौकाने वाला मामला आया सामने..1 ऑटो से उतरे 27 लोग..पुलिस के भी उड़े होश…फिर क्या हुआ

 

एक ऑटो में आप आमतौर पर कितने लोगों को सफर करते देखा होगा 4 या 5……या बहुत ज्यादा हो तो 7-8 लोगो को ही एक ऑटो में सफर करते देखे होंगे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया लगातार वायरल हो रही है यहां पर पुलिस ने जब एक ऑटो रिक्शा को रोका तो वो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई. ऑटो में बैठे लोगों को पुलिस ने एक-एक कर नीचे उतारकर गिनती की. पुलिस की गिनती 26 पर जाकर रूकी. वहीं ऑटो चालक को मिलाकर कुल 27 लोग ऑटो रिक्शा में एक साथ सवारी कर रहे थे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रहा है. 

पूरा वीडियो देखने चैनल को करे सब्सक्राइब

ऑटो की रफ्तार तेज़ होने के कारण पुलिस ने रोकवाई ऑटो रिक्शा

आखिर मामले का खुलासा कैसे हुआ ये जानना भी जरूरी है दरअसल, ये पूरी घटना यूपी के फ़तेहपुर ज़िले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र की है. वीडियो के मुताबिक कुछ लोग नमाज़ पढ़कर ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकले थे. बिंदकी के ललौली चौराहे पर पुलिस ने ऑटो को रोक लिया. आरोप था कि ऑटो चालक ऑटो को तेज़ गति से चला रहा था. पुलिस ने जब ऑटो के अंदर झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए. ऑटो में भारी भीड़ जमा थी. 

 

पुलिस ने एक-एक कर ऑटो से सभी बच्चों और अन्य लोगों को बाहर निकाला. लोगों की गिनती की गई. पुलिस की गिनती बच्चों को मिलाकर 26 पर जाकर खत्म हुई. इसके बाद ऑटो ड्राइवर को जोड़कर पुलिस को पता चला कि इस ऑटो में 27 लोग सवार थे. 

 

पुलिस ने  ऑटो चालक सहित सभी लोगो की लगाई क्लास

ऑटो रिक्शा में 27 लोगों के एक साथ सवार होने की जानकारी के बाद पुलिस ने ऑटो चालक समेत सभी लोगों की क्लास लगा दी. पुलिस ने सभी को जमकर लताड़ा और कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया. घटना के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे वाक्या का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो देख नेटिजन्स भी सोच में पड़ गए हैं कि एक ऑटो रिक्शा में एक साथ 27 लोग कैसे बैठ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!