बालोद- जिले के मंगचुआ थाना में ट्रक चालक ने दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों द्वारा वाहन में जमकर तो़ड़फोड़ करने को लेकर ट्रक चालक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। ट्रक चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ धारा 294 आईपीसी,427 के तहत मामला पंजीबद्ध किया हैं। घटना नौ दिन पहले की है। जब एक बाइक सवार ट्रक से टकराकर गया था। जिसके बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने चालक को घेर लिया जान बचाकर चालक तो भाग गया। लेकिन ग्रामीणों की भीड़ ने ट्रक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे ट्रक मालिक को करीब 25 लाख का नुकसान हो गया ।शिकायतकर्ता मोती पटेल निवासी ग्राम बड़ौना थाना पटपरा जिला सीधी (एमपी) ने बताया कि मैं मेसर्स एलसी कटरे फर्म में ट्रक ड्राइवर का काम करता हूं । 30 जून को करीबन 10.30 बजे खाली ट्रक को लेकर ग्राम टेकापार से मंगचुवा की ओर जा रहा था। ग्राम मुढ़ौरी तालाब के पास मेन रोड़ में पहुंचा था कि सामने मंगचुवा की ओर से आ रहे तेजरफ्तार एक मोटर साइकिल ट्रक से टकरा गई ।मैं करीबन 200 मीटर के आगे ट्रक को रोड़ किनारे खड़ी कर दिया। उसी समय अज्ञात उतेजित भीड़ ने ट्रक के पास आकर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए ट्रक को पूरी तरह से तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे 25 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। घटना को हितेश कुमार, नवीन राहंगडाले देखे हैं। मैं डर के कारण घटना स्थल से भाग गया था । उक्त घटना की सूचना मैने अपने फर्म के प्रबंधक रूमचंद कटरे को दी। लेकिन उसका स्वस्थ्य ठीक नहीं होने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाया था। स्वस्थ्य ठीक होने के बाद मैं उनके साथ रिपोर्ट लिखाने आया हूं।
- Home
- सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक पर तोड़फोड़ करना ग्रामीणो को पड़ा भारी…ग्रामीणो के खिलाफ हुआ मामला दर्ज.. मंगचुआ थाना क्षेत्र का मामला