बालोद-बालोद कृषि उपज मंडी के नवनियुक्त अध्यक्ष् भोलाराम देशमुख,उपाध्यक्ष बसंत सोनबोइर,सदस्यों में देवांगन , भूपेश कुमार नायक, ममता चंद्राकर , चतुर सिंह तारम और हर्षित जैन (व्यापारी) को मंगलवार को कृषि उपज मंडी प्रागण में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़ियाँ ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बता दे भोलाराम देशमुख जो कि पूर्व में बालोद कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष रह चुके है जिसके बाद से मंडी समितियों का गठन नही हुआ था वही करीब 10 सालों के बाद मंडी समिति का गठन हुआ जिसमें बालोद जिले के दुधली निवासी भोलाराम देशमुख को बालोद कृषि उपज मंडी अध्यक्ष बनाया गया है ।
हमारे मुख्यमंत्री बहुत ही स्वेनशील-अनिला भेड़ियाँ
इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़ियाँ ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री बहुत ही स्वेनशील हैं।हमारे किसानों की बात को सुनते हुए और समस्या को देखते हुए मंडी में जो रिक्त जगह थी जो बिना जनप्रतिनिधि और मुखिया के बिना शासकीय अधिकारियों के द्वारा चल रहा था।परंतु जो नियम जिसमे अध्यक्ष् उपाध्यक्ष व सदस्यों का होना बहुत जरूरी हैं।उनके रहने से किसान व व्यपारी अपनी बात को उन तक पहुचाते हैं।और उनके माध्यम से सरकार तक बात पहुचती हैं।मुझे पूरा विश्वास है कि बालोद जिले का मंडी और पूरे प्रदेश में नियुक्ति हुई हैं इससे बालोद जिले का मंडी बहुत आगे बढ़ेगा।
प्रदेश में किसानों की सरकार-भोलाराम
नवनियुक्त कृषि उपज मंडी अध्यक्ष् भोलाराम देशमुख ने कहा कि 2010 के बाद अभी तक किसानों को उम्मीद नही थी।प्रदेश में किसानों की सरकार हैं और भवेश बधेल किसानों की सरकार हैं।बहुत सी योजनाए किसानों से सबंधीत हैं।निश्चित ही भुपेश बधेल ने जो समिति बनाई हैं ।इसमें किसानो व व्यपारियो दोनो को लाभ होगा।किसानों का हर समस्या का हल समिति के माध्यम से किया जाएगा।इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता विधायक संजारी बालोद संगीता सिन्हा ने की। अति विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डोमेंद्र भेड़िया, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोनादेवी देशलहरा, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद चंद्रप्रभा सुधाकर, अध्यक्ष नगर पालिका बालोद विकास चोपड़ा, सभापति कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत बालोद ललिता साहू, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बालोद चंद्रेश हिरवानी, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी अनिल यादव सहित बड़ी सख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान शामिल रहे।