प्रदेश रूचि

*पार्षद की पहल पर डौंडीलोहारा वार्ड क्रमांक 04 में मंत्री  अनिला भेड़िया द्वारा विभिन्न कार्यों की दी स्वीकृति,विकास की सौगात पर इनके द्वारा आभार व्यक्त किया गया*

 

*डौंडीलोहारा नगर पंचायत की पार्षद व महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  ममता शर्मा ने  बताया है कि हमारे विधानसभा की विधायिका व महिला बाल विकास मंत्री  अनिला भेड़िया  की सक्रियता से वार्ड क्रमांक 04 में विभिन्न कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है व इस पर जल्द ही निविदा की कार्यवाही की जाएगी व समय सीमा में कार्यों को कराए जाने में पुरजोर प्रयास किया जाएगा साथी साथ गुणवत्ता को भी प्राथमिकता से महत्व दिया जाएगा जिसमें वार्ड क्रमांक 4 में निम्नानुसार कार्य मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा स्वीकृति दिया गया है*।।

*(01)आंगनबाड़ी के पास सीसी रोड निर्माण कार्य*।।
(02) *मुकेश सिन्हा के घर से लेकर मोती संचेती घर तक सीसी रोड का निर्माण*।।
*(03) रविंद्र राजा के घर से मोती संचेती घर तक सीसी रोड निर्माण*।।
*(04) मोती संचेती के घर से लेकर अशोक सिन्हा घर तक नाली निर्माण* ।।
(05) *मुकेश सिन्हा घर से मोटी संचेती घर तक नाली निर्माण* ।।

 ममता शर्मा पार्षद व वार्ड के सभी वार्ड वासी ने वार्ड के विकास के लिए  अनिला भेड़िया मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त किये  है*।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!