बालोद- चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर वाहन खरीदने वाला आरोपी को डोंडीलोहरा पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैं।पुलिस ने बताया कि 24 मई को डौंडीलोहारा निवासी खेमिन बाई अठभैया द्वारा लिखित शिकायत की गई थी कि उनके नाम पर एक बोलेरो वाहन था जिसे बेचने के लिए उनके द्वारा एक विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन को देखकर आरोपी मनोज सिन्हा निवासी ग्राम फतेगंज सड़क चिरचारी, थाना बाघनदी, जिला राजनांदगांव ने घर आकर वाहन को खरीदने का इकरारनामा कर उन्हें आईडीबीआई बैंक का चेक दिया जिसमें सौदे की राशि 6 लाख 30 हजार दर्ज था।पुलिस ने बताया कि खेमिन ने जब आहरण के लिए बैंक में चेक जमा किया तब उस चेक में फर्जी हस्ताक्षर होना पाया गया। आरोपी से संपर्क करने का प्रयास करने पर मोबाइल बंद मिला। इसके बाद शिकायत पर आरोपी के विरुद्घ अपराध पंजीबद्घ किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसे वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। इसके लिए एक टीम बनाकर रायपुर रवाना की गई। आरोपी को भाटागांव रायपुर में उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
- Home
- *6 लाख के चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर खरीद लिया बोलेरों.. चेक बाउंस के बाद किये शिकायत… रायपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार*