बालोद- बालोद के दल्ली मार्ग के शिवनाथ काम्प्लेक्स में स्थित केनरा बैंक में लगी एटीएम पिछले 9 महीने से बंद पड़े हैं, एटीएम में ताला लटका हुआ हैं। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। वे रोजाना एटीएम जाते हैं लेकिन ताला लटकने पर खाली हाथ ही घर लौट जाते हैं। जानकारी के अनुसार बालोद के दल्ली मार्ग के शिवनाथ काम्प्लेक्स में स्थित केनरा बैंक में लगी एटीएम के शटर में पिछले 9 महीने से ताला लटका हुआ हैं।जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा हैं।बता दे उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बैंक ने नगर के दल्ली मार्ग के शिवनाथ काम्प्लेक्स में एटीएम लगवाएं हैं लेकिन सहूलियत देने की बजाय ये एटीएम उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं। पिछले 9 महीने से बैंक के एटीएम बंद पड़े हैं। केनरा बैंक के एटीएम के शटर पर ताला लटका हुआ हैं। यही कारण है कि उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बैंक में लाइन में लगने से बचने के लिए लोग एटीएम जाते हैं लेकिन एटीएम के शटर में ताला लटकने पर खाली हाथ वापस लौट जाते हैं।उपभोक्ताओं ने बताया कि एटीएम के शटर में ताला लटकने से किसी को भी परेशानी हो सकती है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एटीएम हैं तो सुविधा मुहैया करानी चाहिए।
एटीएम 7 साल पुराना हो गया हैं।जिसे रिप्लेस होने के लिए रीजनल ऑफिस रायपुर भेजे है। एटीएम 9 माह से बद हैं।अशोक कुमार सुंडी प्रबंधक केनरा बैंक बालोद